Atal Bhujal Yojana Scheme के तहत बेहतरीन काम करने वाला हरियाणा देश का दूसरा राज्य बना, पढ़ें टॉप पांच में कौन
HARYANATV24: अटल भूजल योजना पर महाराष्ट्र के बाद हरियाणा ने संजीदगी दिखाई है। इस योजना को मूर्त देने में हरियाणा आकार व आबादी की तुलना में कई बड़े राज्यों को पीछे छोड़ दूसरा स्थान पाया है। केंद्रीय जल मंत्रालय की नेशनल प्रोग्रम मैनेजमेंट यूनिट से जारी जिलावार रैंकिंग में भी उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान गुजरात, कर्नाटक जैसे पीछे छोड़ने वाले हरियाणा के दो जिलों ने टॉप फाइव में जगह बनाई है।
चरखी दादरी द्वितीय और भिवानी जिला को पांचवां स्थान मिला है। देशभर की खंडवार रैंकिंग में हरियाणा के भिवानी जिलांतर्गत बहल ब्लाक को चौथा रैंक मिला है। नेशनल प्रोग्राम मैनेजमेंट यूनिट मार्च में रैंकिंग जारी करती है।
नेशनल प्रोग्राम मैनेजमेंट यूनिट की मार्च माह की जारी रैंकिंग में देशभर के जिलों में भीलवाड़ा राजस्थान प्रथम, चरखी दादरी हरियाणा द्वितीय, सांगली महाराष्ट्र तृतीय, जयपुर राजस्थान चतुर्थ, भिवानी हरियाणा पांचवें, जालना महाराष्ट्र छठे, ओसामांबाद महाराष्ट्र सातवें, जलगांव महाराष्ट्र आठवें, बुलधाना महाराष्ट्र नौवें और हसन कर्नाटक 10वें पायदान पर रहे।
महाराष्ट्र, हरियाणा, कर्नाटक, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तरप्रदेश देशभर में पहले सात पायदान पर रहे हैं। इन राज्यों ने अटल भूजल योजना के तहत बेहतरीन काम कर मिसाल कायम की है।
भूजल प्रबंधन को लेकर हरियाणा ने इस योजना के तहत केंद्र से समन्वय अच्छा रखा। भूजल का डेटा गांव स्तर पर लिया और मंत्रालय को भेजा। भूजल सुधार के लिए गावों में जोहड़ नियमित रूप से भरे जा रहे हैं। भूजल प्रबंधन के तहत तालाब, गांव, स्कूल आदि में कुंड बनवाए। जल प्रबंधन के लिए लोगों में जागरूकता लाई गई है। पिछले दो माह में हरियाणा में 6,97,500 लोगों को ट्रेनिंग दी गई।
ये है अटल भूजल योजना
अटल भूजल योजना का लक्ष्य सामुदायिक भागीदारी के साथ भूजल का स्थायी प्रबंधन करना है। इसे जल शक्ति मंत्रालय कार्यान्वित कर रहा है। इसके तहत गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तर प्रदेश को चिह्नित किया गया कि यहां पर भूजल की कमी है। इसमें हरियाणा राज्य के 14 जिले, 36 ब्लाक और 1,656 ग्राम पंचायतें शामिल हैं। भूजल प्रबंधन को लेकर इस योजना के तहत काम किया जा रहा है।
खंड वाइज रैंकिंग में भी हरियाणा ने बनाई जगह देशभर में अटल भूजल योजना पर बेहतरीन काम करने वाले खंडों में भी हरियाणा (Haryana News) के खंडों ने जगह बनाई है। इनमें भिवानी जिला का बहल ब्लाक देशभर में चौथे और चरखी दादरी का बाढ़ड़ा ब्लाक आठवें स्थान पर रहा है।
पहले 10 स्थान क्रम वाइज मिराज सांगली महाराष्ट्र प्रथम, जालसु जयपुर राजस्थान द्वितीय, गोविंदगढ़ जयपुर राजस्थान तृतीय, बहल भिवानी हरियाणा चौथे, मल्कापुर बुलधारिया महाराष्ट्र पांचवें, घनसवांगी जालना महाराष्ट्र छठे, साहपुरा भीलवाड़ा राजस्थान सातवें, बाढ़ड़ा चरखी दादरी हरियाणा आठवें, जठ सांगली महाराष्ट्र नौवें और ओमेरगा ओसामांबाद महाराष्ट्र 10वें पायदान पर रहे।
हरियाणा प्रदेश भी अटल भूजल योजना पर बेहतरीन काम कर रहा है। इसका परिणाम है कि नेशनल प्रोग्राम मैनेजमेंट यूनिट की मार्च माह की जारी रैंकिंग हम अच्छी पोजीशन पर आ रहे हैं। लगातार बेहतर काम करने में हमारी टीम निरंतर प्रयास कर रही है। बीएस नारा, नोडल आफिसर, अटल भू-जल योजना, हरियाणा।