Haryana: PPP को लेकर जारी हुआ बड़ा अपडेट, तलाकशुदा पति और पत्नी की बन सकेगी अलग आईडी
HARYANATV24: परिवार पहचान पत्र में तलाकशुदा पति और पत्नी की अब अलग आईडी बन जाएगी। साथ ही अब मोबाइल नंबर भी अपडेट किया जा सकता हैं और स्प्लिट का ऑप्शन भी आ रहा है। जिले में 3 लाख 62 हजार 588 परिवार पहचान पत्र है, जिसमें 13 लाख 73 हजार 768 जनसंख्या है।
हरियाणा सरकार ने परिवार पहचान पत्र के पोर्टल पर नई अपडेशन की है। नए आदेश अनुसार, अब पति- पत्नी के तलाक होने पर परिवार पहचान पत्र में एक का नाम डिलीट हो जाएगा। इसके लिए तलाक के पेपर अपलोड किए जाएंगे।
नए नियम अनुसार, ऐसे केस में पीपीपी के मुखिया के पास ओटीपी जाएगा। यदि पति ने पत्नी का नाम रद्द करवाना है तो शर्त होगी कि बच्चा उसके पास होना चाहिए। यदि बच्चा पत्नी के पास है तो पति का नाम पीपीपी से डिलीट हो जाएगा। यह निर्भर करेगा कि बच्चा किसके पास रहेगा।
सिरसा में 8 हजार बुजुर्गों की जन्म तिथि वेरीफाई की जानी है जबकि शहर में 3800 बुजुर्ग ऐसे हैं जो कि 60 साल से ऊपर है, लेकिन उनकी जन्म तिथि वेरिफाई नहीं है। क्रिड ने शनिवार को इनकी जन्मतिथि वेरिफाई करने के लिए कैंप लगाए। पहले दिन करीब 500 बुजुर्गों की जन्म तिथि वेरिफाई हुई।
जिला इंचार्ज क्रिड रविंद्र कुमार ने कहा कि तलाक वाले केसों में पति और पत्नी का नाम पीपीपी से डिलीट होने का ऑप्शन आ गया है। बुजुर्गों की जन्म तिथि भी वेरिफाई की जा रही है।