Main Logo

इस तारीख तक भरें हरियाणा बोर्ड 10वीं, 12वीं के परीक्षा फॉर्म, देनी होगी इतनी फीस

 | 
 इस तारीख तक भरें हरियाणा बोर्ड 10वीं, 12वीं के परीक्षा फॉर्म

HARYANATV24: हरियाणा बोर्ड ने वार्षिक दसवीं और बारहवीं परीक्षाओं के संबंध में अहम सूचना जारी की है। इसके मुताबिक, सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी कक्षाओं में पढ़ने वाले प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए फरवरी-मार्च परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है।

जारी हुई नई डेट्स के मुताबिक, ये स्टूडेंट्स 05 फरवरी, 2024 तक एग्जाम फॉर्म भर सकते हैं। इन परीक्षार्थियों को एग्जाम के लिए आवेदन करने के लिए लेट फीस के तौर पर 2000 रुपये का शुल्क देना होग।

हरियाणा बोर्ड ने जारी सूचना में यह भी कहा है कि 10वीं, 12वीं के प्राइवेट स्टूडेंट्स ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। अगर स्टूडेंट्स ऑनलाइन का ऑप्शन चुनते हैं तो उन्हें आधिकारिक वेबसाइट https://bseh.org.in/home पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से ऐसा करना होगा।

बोर्ड की ओर से जारी सूचना के आधार पर अब प्राइवेट स्टूडेंट्स को यह सलाह दी जाती है कि अगर उन्होंने अभी तक अपना परीक्षा फॉर्म नहीं भरा है तो वे बिना देरी किए समय से अपना पत्र सबमिट कर दें, क्योंकि इसके बाद उन्हें दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर माैजूद नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended