Haryana Board Date Sheet 2024: इस महीने आएगी डेटशीट, हरियाणा बोर्ड के स्टूडेंट्स पढ़ें अपडेट
HARYANATV24: जल्द ही हरियाणा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं का टाइमटेबल रिलीज कर देगा। संभावना यह भी है कि इसी महीने के अंत तक जारी कर दी जाए। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स में भी यह अनुमान जताया जा रहा है कि बोर्ड दिसंबर की लास्ट वीक तक टाइमटेबल जारी किया जा सकता है। इसके साथ ही संभव है कि फरवरी में वार्षिक परीक्षाएं आयोजित की जाएं।
हालांकि, अभी बोर्ड की ओर से कोई परीक्षा तिथि और टाइमटेबल को आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है। इसलिए स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर नजर बनाएं रखें। वहीं, डेटशीट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके भी डेटशीट को डाउनलोड कर सकते हैं।
फॉलो करें ये स्टेप्स
सबसे पहले स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाना होगा। इसके बाद, बीएसईएच का होम पेज खुलेगा। अब यहां डेट शीट' लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद, एचबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं डेट शीट पीडीएफ प्रारूप में दिखाई देगी। अब भविष्य के संदर्भ के लिए पीडीएफ डाउनलोड करें।
बता दें कि इस साल हरियाणा बोर्ड ने 10वीं, 12वीं के नतीजे मई में जारी किए गए थे। 10वीं में 65.43 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए थे। इसमें 69.81 फीसदी छात्राएं और 61.41 फीसदी छात्र शामिल थे। वहीं, हरियाणा बोर्ड 12वीं में इस वर्ष 81.65 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। वहीं, अब इस साल भी उम्मीद की जा रही कि बोर्ड जल्द ही डेटशीट का एलान करके परीक्षाएं आयोजित करेगा।