Haryana Board Exam: नकल पर रोक का नहीं हुआ असर, बोर्ड परीक्षा के अलावा D.El.Ed एग्जाम में भी पकड़े गए नकलची
HARYANATV24: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की मंगलवार से शुरू हुई 10वीं, 12वीं और डीएलएड की परीक्षाओं में पहले दिन नौ नकलची पकड़े गए। 10वीं की पंजाबी विषय की परीक्षा और 12वीं की कंप्यूटर साइंस परीक्षा में एक-एक नकलची तो डीएलएड की प्रोफिससिएंसी इन इंग्लिश लेंग्वेज की परीक्षा में सात नकलची पकड़े।
सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षाएं शांतिपूर्ण हुईं। बोर्ड की ओर नकल रोकने के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर दो-दो आब्जर्वर लगाने का फॉर्मूला भी पहले दिन कारगर होता नजर आया और केंद्रों पर नकल नहीं दिखी। मंगलवार को प्रदेशभर में 1,484 परीक्षा केंद्रों पर 10वीं, 12वीं व डीलएड परीक्षा शुरू हुई।
पहले दिन 10वीं और 12वीं एवं डीएलएड की परीक्षाएं हुईं। बोर्ड अध्यक्ष डा. वीपी यादव ने बताया कि उनके स्वयं के उड़नदस्ते ने भिवानी के परीक्षा केद्रों के निरीक्षण के दौरान परीक्षा केन्द्र राकवमावि, भिवानी-8 पर नकल करते एक परीक्षार्थी को पकड़ा।
डा. यादव ने बताया परीक्षाओं में नकल व अन्य अनुचित साधनों के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए बोर्ड के अतिप्रभावी उड़नदस्तों ने प्रदेशभर के केंद्रों पर पूर्ण दबाव बनाए रखा। अन्य उड़नदस्तों ने आठ नकलची पकड़े। प्रदेशभर में परीक्षाओं की मॉनिटरिंग के लिए अलग-अलग जिलों में तीन कंट्रोल रूम बनाए गए हैं।