Haryana Board Exam: आज से शुरू होंगी बोर्ड की परीक्षाएं, कड़ी सुरक्षा के बीच नकल रोकने के लिए अपनाया गया ये तरीका

HARYANATV24: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू हो रही हैं। 5,80,533 परीक्षार्थी 1,484 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे। इस बार नकल रोकने के लिए कुछ नए बदलाव किए गए हैं।
क्यूआर कोड इस बार प्रश्न पत्र में ही नहीं बल्कि प्रवेश पत्र में भी होगा। फ्लाइंग टीमें नहीं बल्कि परीक्षा केंद्रों पर नियुक्त दो-दो ऑब्जर्वर पर नकल रोकने की जिम्मेवारी होगी। परीक्षाएं सीसीटीवी की निगरानी में होंगी।
एक केंद्र अधीक्षक, एक उप केंद्र अधीक्षक, 114 पर्यवेक्षक, पांच लिपिक, एक सेवादार को रिलीव किया गया।वर्ष 2023 की बात करें तो 1819 नकल के मामले में पकड़े गए। जिनमें 24 मामले प्रतिरूपण के रहे।
तीन केंद्र अधीक्षक, एक उप केंद्र अधीक्षक, 107 पर्यवेक्षक, दो लिपिक रिलीव किए गए थे। बोर्ड की ओर से नकल रोकने के लिए प्रयोग किया गया क्यूआर कोड।
ऊपर से नीचे तक लंब रूप में एक यूनिक नंबर व सिक्योरिटी फीचर्स का फॉर्मूला काफी हिट रहा है। एक तरफ से नकल पर लगाम लगाई। बोर्ड ने प्रतिरूपण के केस रोकने के लिए प्रवेश पत्र में भी क्यूआर कोड दिया है।