Main Logo

Haryana Board of Education: 10वीं-12वीं की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, इस तारीख से डाउनलोड करें

 | 
Haryana Board of Education: 10वीं व 12वीं की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी

HARYANATv24: हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी की नियमित और स्वयंपाठी वार्षिक परीक्षा फरवरी/मार्च -2024 के लिए प्रवेश-पत्र जारी कर दिए हैं, जोकि 20 फरवरी, 2024 से लाईव होंगे। प्रदेशभर में 1482 परीक्षा केन्द्रों पर करीब 5,80,533 परीक्षार्थी प्रविष्ट होंगे।

इस आशय की जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने एक प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी की वार्षिक परीक्षा फरवरी/मार्च-2024 हेतु प्रवेश-पत्र (एडमिट कार्ड) 20 फरवरी से बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर लाईव किये जा रहे हैं।

सभी विद्यालय मुखिया बोर्ड वेबसाइट www.bseh.org.in पर यूजर आई.डी. व पासवर्ड से लॉगिन करते हुए उनके विद्यालय में अध्ययनरत परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इसके अतिरिक्त मुक्त विद्यालय (फ्रैश/रि-अपीयर/सी.टी.पी.), कम्पार्टमैंट, अंक सुधार, अतिरिक्त विषय एवं स्वयंपाठी पूर्ण विषय परीक्षार्थी भी अपना प्रवेश-पत्र बोर्ड वेबसाइट पर दिये गये लिंक से पिछले अनुक्रमांक/नाम, पिता का नाम, माता का नाम एवं मुक्त विद्यालय-फ्रैश श्रेणी के परीक्षार्थी अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भरते हुए डाउनलोड कर सकते हैं।

उन्होंने आगे बताया कि फरवरी/मार्च-2024 में संचालित होने वाली परीक्षा में 5,25,353 परीक्षार्थी प्रविष्ट होंगे। जिसमें सैकेण्डरी कक्षा के 3,03,869 परीक्षार्थी तथा सीनियर सैकेण्डरी के 2,21,484 परीक्षार्थी शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार मुक्त विद्यालय परीक्षा में प्रदेशभर में करीब 55,180 परीक्षार्थी प्रविष्ट होंगे। जिसमें सैकेण्डरी (मुक्त विद्यालय) कक्षा के 23,270 परीक्षार्थी तथा सीनियर सैकेण्डरी (मुक्त विद्यालय) के 31,910 परीक्षार्थी शामिल हैं।

सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) नियमित/स्वयंपाठी की वार्षिक परीक्षा 27 फरवरी से 26 मार्च तक तथा सीनियर सैकेण्डरी की परीक्षा 27 फरवरी से 02 अप्रैल, 2024 तक संचालित करवाई जाएगी। परीक्षा का समय 12:30 बजे से 3:30 बजे तक रहेगा

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended