हरियाणा में 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए आज से करें आवेदन, नहीं तो देनी होगी लेट फीस
Dec 26, 2023, 10:26 IST
| HARYANATV24: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं परीक्षा 2023 के लिए आज से आवेदन शुरू हो चुके हैं। आवेदन की अंतिम तिथि एक जनवरी 2024 है।
बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, जुलाई और अक्टूबर महीने में जिन अभ्यर्थियों का रिजल्ट कंपार्टमेंट घोषित हुए , उन्हें इंप्रूवमेंट का चांस मिलेगा। अत: आज से लेकर 1 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
- बिना विलंब शिल्क आवेदन तिथि- 26 दिसंबर, 2023 से एक जनवरी 2024 तक
- 100 रुपए विलंब सहित आवेदन की तिथि- 2 जनवरी, 2024 से 7 जनवरी 2024
- 300 रुपए विलंब सहित आवेदन की तिथि- 5 जनवरी 2024 से 7 जनवरी 2024
- 900 रुपए विलंब सहित आवेदन की तिथि- 08 जनवरी, 2024 से 10 जनवरी 2024