Main Logo

हरियाणा बोर्ड जारी करेगा NMMSS 2023 Admit Card, ऐसे करें डाउलोड

 | 
NMMSS 2023 Admit Card

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड राष्ट्रीय साधन एवं योग्यता छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2023 के लिए प्रवेश पत्र 9 नवंबर को जारी करेगा। बोर्ड द्वारा स्कॉलरशिप डाउनलोड लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, bseh.org.in पर एक्टिव किया जाएगा।

इसके साथ ही, प्रवेश पत्र को हरियाणा राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की आधिकारिक वेबसाइट, scertharyana.gov.in से भी डाउनलोड किया जा सकेगा। ऐसे में स्टूडेंट्स इन दोनों ही वेबसाइट पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक के माध्यम से अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे।

इन स्टेप में करें डाउनलोड

स्टूडेंट्स को एनएमएमएसएस 2023 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए हरियाणा बोर्ड या एससीईआरटी हरियाणा की वेबसाइट पर विजिट करना होगा और इसके बाद लेटेस्ट सेक्शन में एक्टिव किए जाने वाले प्रवेश पत्र से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर उम्मीदवारों को अपने विवरण (रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, आदि) को भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र स्क्रीन पर देख सकेंगे। एडमिट कार्ड का प्रिंट लेने के बाद इसकी सॉफ्ट कॉपी भी उम्मीदवारों को सेव कर लेनी चाहिए।

एनएमएमएसएस 2023 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद स्टूडेंट्स को इस पर दिए गए अपने व्यक्तिगत विवरणों की जांच कर लेनी चाहिए। यदि इनमें कोई त्रुटि हो तो सुधार के लिए तुरंत हरियाणा बोर्ड की हेल्पलाइन पर संपर्क करना चाहिए।

19 नवंबर को होनी है परीक्षा

बता दें कि हरियाणा बोर्ड द्वारा राष्ट्रीय साधन एवं योग्यता छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2023 के आयोजन की तारीख की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। बोर्ड की आधिकारिक सूचना के मुताबिक परीक्षा 19 नवंबर को आयोजित की जानी है।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended