Main Logo

हरियाणा बजट सत्र का तीसरा दिन: कांग्रेस ने सदन में सरकार के खिलाफ रखा अविश्वास प्रस्ताव, सदन में गूंजा मामन खान का मामला

 | 
हरियाणा बजट सत्र

HARYANATV24: हरियाणा विधानसभा का बजट में कांग्रेस की ओर से बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार के खिलाफ सदन में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव रखा। इस अविश्वास प्रस्ताव पर दो घंटे चर्चा चलेगी।

विधायकों का संख्या बल कम होने के बावजूद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने का दम दिखाया है।

नेता विपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि उन्हें कोर्ट से जमानत मिली हुई है। विधायकों के साथ ऐसा व्यवहार नहीं होना चाहिए। विधायक के ऊपर टेररिस्ट एक्ट लगा हुआ है, जो गलत है देश में करीबन 800 लोगों के ऊपर यह कानून लगा है।

समालखा विधायक धर्म सिंह छोक्कर ने अपने हलके में नारायणा गांव की ओर जाने वाली सड़क पर रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरपास निर्माण का मुद्दा उठाया। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला न बताया कि अंडरब्रिज के लिए 6 करोड़ 81 लाख रुपये की मंजूरी दी जा चुकी है।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended