Main Logo

हरियाणा: कैबिनेट की बैठक में बजट सत्र की तारीख फाइनल, इस महीने से बुजुर्गों को मिलेगी 3 हजार रुपए पेंशन

 | 
Haryana Cabinet: 20 फरवरी से छह मार्च तक चलेगा हरियाणा का बजट सत्र,

HARYANATV24: हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 20 फरवरी से शुरू होगा। सत्र छह मार्च तक चलेगा। यह फैसला मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में कुल 11 एजेंडे रखे गए थे। बजट सत्र दो चरणों में होगा। 

इसके अलावा कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया कि जनवरी से बुढ़ापा पेंशन 3000 रुपये मिलेगी। थैलेसिमिया और हैलेसिमिया के मरीजों को भी पेंशन मिलेगी।
 

कैबिनेट की बैठक में ट्रैवल एजेंटों पर आए एजेंडे पर भी सहमति बन गई। सत्र में प्रस्ताव लाया जाएगा। इसके अलावा कैबिनेट ने हिसार में विकास प्राधिकरण बनाने को मंजूरी दी। 

बैठक में शव सम्मान विधेयक को स्वीकृति दी गई। शव का असम्मान करने पर सजा का प्रावधान होगा। किसान अपने खेतों से अपने लिए मिट्टी की खुदाई कर सकता है। उसे पोर्टल पर अप्लाई करना होगा।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended