हरियाणा: CM मनोहर लाल की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक आज, कई फैसलों पर लग सकती मुहर
Mar 5, 2024, 11:05 IST
| HARYANATV24: हरियाणा कैबिनेट की बैठक आज को चंडीगढ़ में होगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जाएंगे। लोकसभा चुनावों की घोषणा से कुछ रोज पूर्व होने वाली यह बैठक काफी अहम है।
माना जा रहा है कि बैठक में उन फैसलों पर मुहर लग सकती है, जिनकी घोषणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हालिया बजट सत्र के दौरान की थी। वित्त मंत्री होने के नाते सीएम ने बजट में कई नई योजनाओं की शुरुआत करने का ऐलान किया था।
इन योजनाओं पर कैबिनेट की मुहर के बाद उन्हें लागू किया जा सकता है जिससे आगामी लोकसभा चुनावों में उनका फायदा पार्टी को मिल सके। मंत्रिमंडल की बैठक मंगलवार को शाम तीन बजे से आरंभ होगी।