हरियाणा कैबिनेट की हुई मीटिंग: 25 अगस्त से शुरू होगा विधानसभा का मानसून सत्र, टीचर ट्रांसफर पॉलिसी पर अंतिम मुहर लगाई
हरियाणा कैबिनेट की मीटिंग मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में हुई। इस मीटिंग में नूंह हिंसा के साथ ही दूसरे अन्य एजेंडों पर चर्चा की गई। इसके साथ विधानसभा सत्र 25 अगस्त से शुरू करने का फैसला लिया गया। मीटिंग में 10 अगस्त के बाद शुरू होने वाली शिक्षकों की ट्रांसफर पॉलिसी पर सीएम ने अपनी अंतिम मुहर लगा दी है।
नई पॉलिसी में टीचर्स को लगेगा झटका
टीचर्स की नई ट्रांसफर पॉलिसी में सरकार ने कुछ बड़े बदलाव किए हैं, उन बदलाव के तहत अब टीचर्स को परीक्षा परिणाम में दिए जाने वाले नंबरों को लाभ नहीं दिया जाएगा। यह लाभ अब स्कूल के प्रिंसिपल और हेड मास्टर को ही दिया जाएगा। इससे पहले ट्रांसफर पॉलिसी में अंकों के बंटवारे में शिक्षक को तबादलों के लिए मिलने वाले अंकों में कुल 5 नंबर दिए जाते थे। यह नंबर मेरिट क्राइटेरिया और नजदीक के स्टेशन दिलवाने में काफी मददगार होते थे।