Haryana: प्रत्याशी नहीं कर सकेंगे स्कूल-कॉलेजों के मैदान में चुनावी रैलियां, धार्मिक जगहों पर भी रोक
HARYANATV24: हरियाणा में राजनीतिक पार्टियां और कोई भी प्रत्याशी स्कूल-कॉलेजों के मैदान में चुनावी रैलियां नहीं कर सकेंगे। मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारा सहित सभी धार्मिक स्थलों में चुनाव संबंधित सामग्री के प्रयोग पर भी रोक लगाई गई है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने बताया कि हरियाणा व पंजाब को छोड़कर अन्य प्रदेशों व केंद्र शासित प्रदेशों में स्कूल प्रबंधन की अनुमति से खेल मैदान का उपयोग चुनावी रैली के लिए किया जा सकता है।
पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने हरियाणा और पंजाब में इस मुद्दे पर व्यक्त निषेध लगा रखा है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान जाति, धर्म, समुदाय के आधार पर मतदाताओं की भावनाओं को प्रभावित नहीं किया जा सकता।
धार्मिक स्थलों में चुनावी भाषण, पोस्टर, संगीत, चुनाव से संबंधित सामग्री का उपयोग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। चुनाव प्रचार के दौरान रक्षाकर्मियों के फोटो या विज्ञापनों में रक्षाकर्मियों के कार्यक्रमों के फोटो का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।
हरियाणा की दस लोकसभा सीटों पर छठे चरण यानी 25 मई को चुनाव होना है। प्रदेश में कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन है। इसलिए प्रदेश की नौ सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी जबकि, एक सीट कुरुक्षेत्र से आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी।
कांग्रेस ने आठ सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। वहीं भाजपा और जेजेपी ने भी सभी सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। वहीं इनेलो ने अभी सभी सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है।