हरियाणा: आज CET एग्जाम का दूसरा दिन, परीक्षा केंद्रों पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
Oct 22, 2023, 11:03 IST
|
HARYANATV24: हरियाणा सरकार द्वारा कॉमन एंट्रेंस टेस्ट ग्रुप डी के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिसको लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर फ्री बस सर्विस का ऐलान कर चुके है और आज इस परीक्षा का दूसरा दिन है। सोनीपत जिले में भी हरियाणा के कई जिलों के परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंच रहे हैं, जिसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा बस सुविधा से लेकर परिक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया जा रहा है तो दूसरी तरफ परीक्षा केंद्रों पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
बता दें कि कल भी सोनीपत से हजारों की संख्या में छात्र और छात्राओं की आवाजाही सुचारू रूप से रही है और आज सोनीपत जिले में लगभग चालीस हजार युवा परीक्षा देने आ रहे है। निजी बस व हरियाणा रोडवेज की बसों से युवाओं को परीक्षा केंद्रों में लाया जा रहा है। आज सोनीपत बस स्टैंड पर छात्र पंकज और अमन ने इस परीक्षा को लेकर कहा।