Main Logo

हरियाणा सीईटी ग्रुप सी फेज 2 एग्जाम के लिए शेड्यूल जारी, इस तारीख को जारी होंगे एडमिट कार्ड

 | 
हरियाणा सीईटी ग्रुप सी फेज 2 एग्जाम के लिए शेड्यूल जारी

HARYANATV24: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से सीईटी ग्रुप सी फेज 2 एग्जामिनेशन का आयोजन 30 एवं 31 दिसंबर 2023 को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा।

हरियाणा सीईटी ग्रुप सी एग्जाम 2023 फेज 2 का आयोजन दो शिफ्ट में करवाया जायेगा। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10:15 बजे से 12 बजे तक एवं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा 3:15 PM से सायं 5 बजे तक करवाया जाएगा। पहली शिफ्ट के उम्मीदवारों के लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह 8:30 एवं दूसरी शिफ्ट के उम्मीदवारों के लिए रिपोर्टिंग टाइम दोपहर 1:30 बजे तय किया गया है।

एचएसएससी की ओर से जारी की गयी नोटिफिकेशन के अनुसार ग्रुप सी सीईटी फेज 2 एग्जाम के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से 26 दिसंबर 2023 को जारी कर दिए जाएंगे। एडमिट कार्ड एचएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट www.hssc.gov.in पर जारी किये जाएंगे।

इन स्टेप्स से डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

  • एचएसएससी सीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.hssc.gov.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उसका लिंक एक्टिव हो जायेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको एप्लीकेशन नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा।
  • जानकारी सबमिट करते ही प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जिसके बाद आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा पैटर्न

एचएसएससी ग्रुप सी मुख्य परीक्षा में उम्मीदवारों से बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रश्न पत्र हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में होगा। प्रश्न पत्र हल करने के लिए उम्मीदवारों को कुल 105 मिनट का समय प्रदान किया जाएगा। इस एग्जाम में गलत उत्तर देने पर किसी भी प्रकार का नकारात्मक अंकन नहीं होगा।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended