Main Logo

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी किसानों के विरोध पर सख्त, सभी प्रत्याशियों को सुरक्षाकर्मी देने के आदेश

 | 
Haryana: किसानों के विरोध पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी सख्त, सभी प्रत्याशियों को सुरक्षाकर्मी देने के आदेश

HARYANATV24: हरियाणा में भाजपा और जजपा प्रत्याशियों पर हो रहे हमले और विरोध पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने कड़ा संज्ञान लिया है। उन्होंने प्रदेश के सभी डीसी से इस संबंध में स्टेटस रिपोर्ट तलब की है।

साथ ही डीजीपी को निर्देश दिए हैं कि प्रत्याशियों को जरूरत के हिसाब से सुरक्षा मुहैया कराई जाए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि राष्ट्रीय दलों के प्रत्याशियों को दो-दो सुरक्षाकर्मी और राज्यस्तरीय दलों के प्रत्याशियों को एक-एक सुरक्षा कर्मी दिया जाए।

पिछले दिनों हिसार लोकसभा क्षेत्र में जजपा उम्मीदवार नैना चौटाला पर हमला हुआ था। इसके बाद सिरसा लोकसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी अशोक तंवर के काफिले पर हमला हुआ था। इनके अलावा रणजीत चौटाला और मोहन लाल बड़ौली समेत कई अन्य जजपा नेताओं का भी गांवों में विरोध हो रहा है।

प्रदेश में बिगड़ रही कानून व्यवस्था को देखते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मामले को गंभीरता से लिया है। इस संबंध में अनुराग अग्रवाल ने डीजीपी शत्रुजीत कपूर को निर्देश दिए हैं कि प्रत्याशियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended