Main Logo

हरियाणा: पुलिसकर्मियों के बच्चों को मिलेगी नौकरी! लिस्ट तैयार, जानिए क्या है चयन प्रक्रिया

 | 
पुलिसकर्मियों के बच्चों को मिलेगी नौकरी!

HARYANATV24: हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने वरिष्ठ अधिकारियों की साप्ताहिक बैठक में प्राथमिकता के क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की। बैठक में पुलिसकर्मियों के बच्चों को रोजगार दिलवाने तथा प्रशिक्षण की व्यवस्था करने को लेकर रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। पुलिसकर्मियों के बेरोजगार बच्चों को प्रशिक्षण देने तथा रोजगार दिलवाने के लिए प्रथम चरण में 147 पुलिसकर्मियों के बच्चों की सूची तैयार की गई है।

50 वर्ष से अधिक आयु के पुलिसकर्मियों के बच्चों को मिलेगी नौकरी

50 वर्ष से अधिक आयु के पुलिसकर्मियों के बच्चों को भी उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर नौकरी दिलवाई जाएगी ताकि उनका मनोबल बढ़े। इन सभी युवाओं का उनकी रुचि के अनुरूप कौशल विकास किया जाएगा। इनका प्रशिक्षण अलग-अलग बैच बनाते हुए शुरू किया जा रहा है। ड्राइविंग के लिए रोहतक तथा हिसार में बच्चों की 10-10 के बैच में ट्रेनिंग शुरू की गई है।

सिक्योरिटी गार्ड के लिए भोंडसी में 15 अक्टूबर से प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करवाया जाएगा। बैठक में बताया गया कि इन सभी युवाओं की उनकी शैक्षणिक योग्यता तथा रुचि के आधार पर ट्रेनिंग करवाई जा रही है। युवाओ की ट्रेनिंग करवाने के लिए बैंक के अधिकारियों के साथ विस्तृत कार्य योजना बनाते हुए काम किया जा रहा है।

पुलिस विभाग उठाएगी सारा खर्चा

शत्रुजीत कपूर ने बैठक में कहा कि चतुर्थ श्रेणी, अनुबंध आधार तथा पार्ट टाइम नौकरी करने वाले पुलिसकर्मियों के बच्चों के प्रशिक्षण का सारा खर्च पुलिस विभाग द्वारा वहन किया जाएगा जबकि अन्य बच्चों के प्रशिक्षण के लिए उनसे नाम मात्र की दर पर राशि चार्ज की जाएगी। उन्होंने बताया कि यहां से प्रशिक्षण प्राप्त करने उपरांत पुलिस विभाग द्वारा इन बच्चों की नौकरी भी लगवाई जाएगी।

बैठक में महिला पुलिसकर्मियों के वेलफेयर को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में डीआइजी महिला सुरक्षा नाजनीन भसीन ने बताया कि जिन महिला पुलिसकर्मियों के बच्चे छोटे हैं उनके लिए जिलों के महिला पुलिस थानों में क्रेच खोले गए हैं।

पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बृहस्पतिवार को दुर्घटना के दौरान अपनी जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों के परिजनों को दो करोड़ तथा 50 लाख रूपये की राशि का चेक भेंट किया। इस दौरान उन्होंने भावुक हुए परिवार के लोगों को सांत्वना दी।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended