हरियाणा वालों के लिए EX CMने खोला घोषणाओं का पिटारा,बनीसरकार तो बुजुर्गों को 6000 पेंशनऔर भी बहुत कुछ....
HARYANATV24: हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा के जनसंवाद के जवाब में अब हर विधानसभा और जिला मुख्यालय पर जन मिलन कार्यक्रम का एलान किया है। इसकी शुरुआत 11 सितंबर को सीएम मनोहरलाल के विधानसभा क्षेत्र करनाल से की होगी। पूर्व सीएम ने भाजपा-जजपा भगाओ, कांग्रेस की सरकार लाओ नारा देते हुए कहा कि जल्द ही कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र पर काम करेंगे।
गरीबों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि राज्य में हमारी सरकार बनने तो हम बुजुर्गों की पेंशन 6000 रुपए प्रति माह करेंगे। गैस सिलेंडर 500 रुपए में दिया जाएगा। दलितों और पिछड़ों को 100 गज के प्लॉट दिए जाएंगे। पिछड़े वर्ग की क्रीमी लेयर 6 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपए की जाएगी। गरीब परिवारों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। हाथ से काम करने वाले कारीगरों को पांच प्रतिशत पर लोन, दो लाख पक्की सरकारी नौकरी और पहली केबिनेट में ओल्ड पेंशन स्कीम को शुरू कराएंगे।
#WATCH | Hisar: Former Haryana CM & Congress leader Bhupinder Singh Hooda says, "After the formation of our govt in the state, we will increase the pension of the elderly, they will get Rs 6000 per month. Gas cylinders will be given for Rs 500. Plots of 100 yards will be given to… pic.twitter.com/F1af2Obre5
— ANI (@ANI) August 21, 2023
सात लाख करोड़ का घोटाला किया
चौधरी उदयभान ने कैग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए केंद्र सरकार को भ्रष्टाचार पर घेरा। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना में 9.85 लाख लोगों के फर्जी कार्ड बनाकर घोटाला किया। भारतमाला प्रोजेक्ट 7 लाख करोड़ का घोटाला किया। द्वारका एक्सप्रेस वे में प्रति किलोमीटर की सड़क पर 18 करोड़ खर्च होने थे, जिसके बदले 250 करोड़ खर्च कर करोड़ों के घोटाले किए गए।
साढ़े नौ साल में 40 पेपर लीक का रिकॉर्ड
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने प्रदेश सरकार को पेपर लीक मामले में घेरते हुए कहा कि इस सरकार ने साढ़े 9 साल में 40 पेपर लीक का रिकॉर्ड बनाया है। पोर्टल से 10 लाख गरीबों के राशन कार्ड काटने, पांच लाख बुजुर्गों की पेंशन काटने, 4800 स्कूलों को बंद करने का रिकॉर्ड बनाया है। केंद्र सरकार की ओर से प्रदेश में 1.38 लाख प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानों को बनवाने के बजाय गरीबों का हक छीनकर उन मकानों वापस लौटने का रिकॉर्ड बनाया है।
भाजपा सरकार ने ईडी राज्य किया स्थापित
राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हमारी सरकार ने इंस्पेक्टरी राज खत्म किया था। इस सरकार ने ईडी राज स्थापित कर दिया है। सरकार में केवल चार चीज हैं बेरोजगार, महंगाई, भ्रष्टाचार और अहंकार। इस सरकार का अंहकार सातवें आसमान पर है।