Main Logo

Haryana: महेंद्रगढ़ हादसे पर CM सैनी का सख्त फैसला- छुट्टी के बावजूद स्कूल खुला तो मान्यता होगी रद्द

 | 
Haryana: महेंद्रगढ़ हादसे के बाद सीएम बोले- सरकारी छुट्टी के बावजूद स्कूल खुला तो मान्यता होगी रद्द

HARYANATV24: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने महेंद्रगढ़ के कनीना के गांव उन्हानी में स्कूल बस की दुर्घटना के बाद कड़ा संज्ञान लिया है। उन्होंने दुर्घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारियों व स्कूल संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

साथ ही उन्होंने कहा कि यदि सरकारी अवकाश के दिन यदि कोई निजी स्कूल खुला पाया गया तो संबंधित स्कूल की मान्यता रद्द होगी। उन्होंने राज्य के सभी उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि भविष्य इस तरह कोई हादसा न हो। इसके लिए डीसी व पुलिस अधीक्षक ही जिम्मेदार होंगे।

वहीं, मुख्यमंत्री के आदेश के बाद मुख्य सचिव ने उपायुक्त से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब कर ली है। जो बच्चे घायल हुए हैं, उनका इलाज का खर्चा सरकार वहन करेगी और जिनकी मृत्यु हुई है, उनके परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाएगा।
हादसे की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री ने महेंद्रगढ़ की उपायुक्त मोनिका गुप्ता से फोन पर बातचीत कर घटना की जानकारी ली और उनको आदेश दिए कि वह घायलों के इलाज के लिए हरसंभव प्रयास करें। उन्होंने उपायुक्त को यह भी रिपोर्ट देने को कहा है कि छुट्टी के बावजूद स्कूल क्यों खुला था।

स्कूल प्रशासन की ओर से तय नियमों पालन क्यों नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा सरकार विश्वास दिलाती है कि इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री ने स्थानीय प्रशासन को पूरी मुस्तैदी से काम करने के दिशा निर्देश दिए।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended