Main Logo

अब मतदाताओं को लंबी लाइनों में लगने से मिलेगा छुटकारा, हरियाणा EC ने बनाया क्यू मैनेजमेंट App

 | 
 मतदान के लिए लंबी लाइनों का झंझट खत्म

HARYANATV24: अब मतदान के लिए हरियाणा के मतदाताओं को घंटों लाइन में खड़े नहीं होना पड़ेगा। निर्वाचन विभाग ने क्यू मैनेजमेंट मोबाइल एप्लीकेशन बनाया है जिससे मतदाताओं को अपनी बारी का पता लग जाएगा।

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने बृहस्पतिवार को भारतीय निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त हिरदेश कुमार के साथ बैठक में मोबाइल एप के बारे में अवगत कराया। हरियाणा ऐसा एप बनाने वाला पहला प्रदेश है।

बैठक में बताया गया कि हरियाणा में एक करोड़ 95 लाख 48 हजार 846 मतदाता हैं, जिनमें एक करोड़ चार लाख 16 हजार 965 पुरुष और 91 लाख 31 हजार 447 और 434 ट्रांसजेंडर शामिल हैं।

हरियाणा में मतदाता पंजीकरण की प्रक्रिया जारी है। गुरुग्राम व फरीदाबाद जैसे बड़े शहरों में ग्रुप हाउसिंग सोसायटी में लोगों को मतदाता के रूप में पंजीकृत करने के लिए विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं।

पहले किसी भी वर्ष की एक जनवरी को या उससे पहले 18 वर्ष के होने वाले युवा ही मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने के पात्र होते थे।

अब किसी भी साल की एक जनवरी, एक अप्रैल, एक जुलाई तथा एक अक्टूबर को 18 साल की उम्र होने पर युवा स्वयं को मतदाता के रूप में पंजीकरण करवा सकते हैं। 

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended