Haryana: महंत बाबा बालकनाथ से Ex CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने लिया आशीर्वाद, मस्तनाथ मठ पहुंचे
Mar 17, 2024, 17:38 IST
| 
HARYANATV24: रोहतक स्थित बाबा मस्तनाथ मठ अस्थल बोहर की गद्दी पर विराजमान महंत एवं तिजारा से भाजपा के विधायक बालकनाथ योगी से रविवार को पू्र्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मुलाकात की। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान व रोहतक के विधायक बीबी बत्रा मौजूद रहे।
आपको बते दें कि आस्था और विश्वास के प्रतीक बाबा मस्तनाथ मठ अस्थल बोहर में शनिवार को सप्तमी के दिन से तीन दिवसीय मेले का आगाज हुआ। इसमें सुबह चार बजे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगनी शुरू हुई। मठ के महंत बालकनाथ योगी मठ की परंपरा के अनुसार महन्त गद्दी पर विराजमान हुए और भक्तों को आशीर्वाद दिया।
मान्यता है कि गद्दी पर विराजमान महंत में भक्तों को बाबा मस्तनाथ के दर्शन होते हैं और मांगी गई मन्नत पूरी होती हैं।