Main Logo

Haryana: मनी लांड्रिंग मामले में पूर्व विधायक दिलबाग गिरफ्तार, पांच दिन से चल रही थी ED की रेड

 | 
पांच दिन तक चली ED की रेड के बाद पूर्व विधायक दिलबाग हुए गिरफ्तार

HARYANATV24: वैध खनन व मनी लांड्रिंग मामले में इनेलो नेता अभय चौटाला के समधी एवं पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई सोमवार को पांचवें दिन पूरी हुई।

जिसके बाद ईडी की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। दिलबाग के आवास पर 100 घंटे से ज्यादा जमी ईडी की टीम ने उनकी प्रापर्टी और बैंक संबंधी डिटेल गहनता से खंगाला।

कुछ दस्तावेज विदेश में प्रापर्टी से संबंधित भी मिले हैं। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो रही है। ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर दिनेश वर्मा की शिकायत पर दिलबाग सिंह के विरुद्ध आर्म्स एक्ट का केस दर्ज हुआ है। कलेसर स्थित उनके फार्म हाउस से 294 गोलियां व विदेशी हथियार मिले थे।

वहीं पर दिलबाग सिंह के भाई राजेंद्र सिंह ने भाई की गिरफ्तारी के बाद एक प्रेस वार्ता की है। जहां उन्होंने कहा है विपक्ष को सरकार दबाना चाहती है इसलिए इस तरह कार्रवाई हो रही है। सिंह ने ये भी कहा कि उनके घर से कोई नगदी व गोल्ड नहीं मिला।

प्रताप नगर थाना प्रभारी जसबीर सिंह ने बताया कि इन हथियारों के लाइसेंस से संबंधित सोमवार को डीसी कार्यालय से रिपोर्ट ली जाएगी। ईडी की टीम ने चार जनवरी को दिलबाग और उनके करीबियों संजीव गुप्ता, इंद्रराज उर्फ बब्बल और गुरबाज सिंह के यहां एक साथ छापे मारे थे।

इसमें पांच करोड़ रुपये, तीन किलो सोना, विदेशी हथियार और विदेशी शराब मिली थी। अन्य सभी जगह से टीम जा चुकी है। पूर्व विधायक के घर पर जांच चल रही है।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended