Haryana: किसानों से 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' पोर्टल के नाम पर हो रही धोखाधड़ी
HARYANATV24: भारतीय किसान एकता के प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख ने जारी बयान में कहा कि सरकार व प्रशासन के लोग मिलकर किसानों से पोर्टल के माध्यम से ठगी कर रहे हैं। ऐसे कई मामले हरियाणा में आ रहे हैं।
इस संबंध में नत्था सिंह झोरड़रोही हलका प्रधान कालांवाली ने रोड़ी थाना में एक शिकायत दर्ज करवाई है। जिसमें देसू खुर्द गांव के कई किसानों की सैकड़ों एकड़ फसल का पंजीकरण मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर गलत तरीके से करवा लिया है।
देसू खुर्द निवासी लाभ सिंह, दर्शन सिंह, बंता सिंह, करनैल सिंह, जगतार सिंह व अमृतपाल सिंह सहित कई किसानों की फसल का पंजीकरण अपने नाम करवा लिया है।
शातिर लोग किसानों के साथ कर रहे धोखाधड़ी
अब ये किसान अपनी उपज नहीं बेच पा रहे हैं, जिस पर नथा सिंह ने रोड़ी थाना में 13 अक्टूबर को शिकायत दर्ज करवाई है। औलख ने कहा कि ऐसे शातिर लोग किसानों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं। अगर वाक्य में ही सरकार व प्रशासन पोर्टल के प्रति ईमानदार हैं तो तुरंत प्रभाव से दोषियों पर मामला दर्ज करके कानूनी कार्रवाई करे।
यह एक बहुत बड़ा घोटाला-औलख
औलख ने कहा कि यह एक बहुत बड़ा घोटाला है। जिसमें कई अधिकारी व राइस शैलर मालिक मिलकर किसानों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं। अगर प्रशासन इस पर समय रहते कोई सख्त कार्रवाई नहीं करता है तो मजबूरन संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ेगा।