Haryana: किसानों को बाढ़-बारिश के खराब हुई फसलों का मिला मुआवजा, खाते में डाले गए इतने करोड़ रुपये

HARYANATV24: हरियाणा के किसानों के लिए खुशखबरी है। सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व वाली सरकार ने किसानों के खाते में 31 करोड़ रुपये डाले हैं। पिछले साल मानसून के दौरान बारिश और बाढ़ से खराब हुई रबी की फसलों के लिए यह क्लेम मिला है।
पिछले साल भारी बारिश-ओलावृष्टि और जलभराव से खराब हुई गेहूं, सरसों और जौ सहित अन्य फसलों के बीमा क्लेम के रूप में 31 करोड़ रुपये किसानों के खाते में डाल दिए गए हैं। भिवानी, सिरसा सहित सात जिलों के 29 हजार 438 किसानों को क्लेम राशि दी गई है।
कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल ने बताया कि रबी सीजन 2022-23 के तहत सिरसा में 16 करोड़ 42 लाख रुपये, रेवाड़ी में 10 करोड़ 31 लाख 65 हजार रुपये, भिवानी में एक करोड़ 89 लाख रुपये, कैथल में एक करोड़ 44 लाख रुपये, कुरुक्षेत्र में एक करोड़ 36 लाख रुपये, फरीदाबाद में 35 हजार 900 रुपये और पंचकूला में 18 हजार रुपये का क्लेम जारी किया गया है।
कृषि मंत्री ने बताया कि वर्ष 2014 से लेकर अब तक लगभग 11 हजार करोड़ रुपये मुआवजे के रूप में सीधे किसानों के खातों में पहुंचाए गए हैं। उन्होंने कहा कि पहले किसान अपनी फसल मंडी के अंदर ले कर जाता था तो छह-सात महीनों तक उन्हें पैसा ही नहीं मिलता था।
मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने ऐसी व्यवस्था की है, जिससे किसानों को अपनी फसल बेचने में किसी प्रकार की कोई पेरशानी नहीं होती। हमारी सरकार ने 72 घंटे के अंदर किसानों के खातों में पैसा पहुंचाने का काम किया है।
रबी फसल 2022-23 के दौरान सरसों व गेंहू की खराब हुई फसल के लिए हिसार, सिरसा, भिवानी और फतेहाबाद में कुल तीन लाख 70 हजार 277 आवेदन प्राप्त हुए थे। इनमें से 35 हजार 365 किसानों को 65.18 करोड़ रुपये का बीमा क्लेम पहले ही जारी किया जा चुका है, जबकि विभिन्न कारणों से कुछ क्लेम अटका हुआ था।
सरकार के हस्तक्षेप के बाद बीमा कंपनियों ने प्रभावित किसानों को क्लेम राशि जारी कर दी है। हिसार में किसानों ने सरसों की फसल के लिए 6.38 करोड़ और गेहूं के लिए 3.59 करोड़ रुपये तथा सिरसा में सरसों के लिए 5.50 करोड़ और गेहूं के लिए 91.23 करोड़ रुपये का क्लेम किया था।
इसी तरह फतेहाबाद में किसानों ने सरसों के लिए 4.87 करोड़ रुपये और गेहूं के लिए 2.04 करोड़ रुपये तथा भिवानी में सरसों के लिए 51.30 करोड़ रुपये और गेहूं की फसल के लिए 23.04 करोड़ रुपये का क्लेम किया था।