Main Logo

हरियाणा: पिछले 3 साल में किसानों ने प्रीमियम से कई गुना अधिक लिया मुआवजा, देखें आंकड़े

 | 
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

HARYANATV24: प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत हरियाणा के किसानों ने पिछले तीन साल में तीन गुना मुआवजा लिया है। हर साल कंपनियां खरीफ व रबी की फसलों के नुकसान पर करोड़ों रुपये मुआवजा दे रही है। यह योजना किसानों के लिए फायदेमंद साबित हुई है।

तीन साल में किसानों ने अपनी जेब से बीमा कंपनियों को करीब 979.90 करोड़ प्रीमियम दिया। वहीं, बीमा कंपनियों ने इन तीन सालों में 3306.95 करोड़ रुपये किसानों को मुआवजा दिया है। 


हरियाणा में एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया, एसबीआई जीआईसी लिमिटेड, रिलायंस जीआईसी लिमिटेड व बजाज आलियांज कंपनी फसलों का बीमा करती हैं।

हर साल बीमा कंपनी करोड़ों रुपये किसानों को मुआवजा दे रही हैं। कृषि मंत्री जेपी दलाल का कहना है कि हरियाणा में फसलों के लिए प्रधानमंत्री बीमा फसल योजना सबसे सफल रही है।

  किस साल किसानों ने कितना प्रीमियम दिया

साल

प्रीमियम

2019-20

269.05 करोड़

2020-21

344.56 करोड़

2022-23

366.28 करोड़


किस साल बीमा कंपनियों ने कितना मुआवजा दिया

साल

मुआवजा

2019-20

936.52 करोड़

2020-21

1267.66 करोड़

2022-23

1102.76 करोड़


 

बीमा कंपनियों के लिए घाटे का सौदा

हरियाणा में बीमा कंपनियों को हर साल करोड़ों रुपये किसानों को मुआवजा देना पड़ता है। ऐसे में राज्य में फसलों का बीमा करने वाली एक कंपनी 1300 से 1400 करोड़ घाटे में चल रही है। इसी तरह से एक और कंपनी की स्थिति ठीक नहीं है।

उधर, तीन साल से किसानों के करोड़ों रुपये के मुआवजे लटके

एक तरफ किसानों को अच्छा मुआवजा मिल रहा है, वहीं कई किसानों के पैसे तीन साल से लटके हैं। विभाग की ओर से बताया गया है कि बकाया क्लेम के किसानों की सूची राज्य के उपकृषि निदेशकों के साथ साझा किया गया है, ताकि संबंधित किसान अपने खाते को अपडेट करवाकर भुगतना करवा सके।

 इन जिलों को इतना मुआवजा बकाया

अंबाला

 दो लाख 16 हजार

भिवानी

246 करोड़ 65 लाख

चरखी दादरी

37 करोड़ 27 लाख

हिसार    

154 करोड़ 29 लाख

फतेहाबाद

5 करोड़ 31 लाख

रेवाड़ी  

28 करोड़ 66 लाख

पंचकूला

एक करोड़ 74 लाख

सिरसा

756 करोड़ 20 लाख

मेवात

64 करोड़ 34 लाख

यमुनानगर

92 लाख 81 हजार

रोहतक

एक करोड़ 36 लाख

कैथल

64 लाख 60 हजार

 

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended