Main Logo

Haryana: इस दिन किसान-मजदूर और कर्मचारी करेंगे बड़े स्तर पर हड़ताल, ये हैं मुख्य मांगें

 | 
इस दिन किसान-मजदूर और कर्मचारी करेंगे बड़े स्तर पर हड़ताल, ये हैं मुख्य मांगें

HARYANATV24: हरियाणा में 16 फरवरी को किसान, मजदूर व कर्मचारियों की हड़ताल और ग्रामीण बंद राज्य में सफल होगा। यह बात अलेवा में सीटू नेता कपूर सिंह, संदीप जाजवान ने कही। रविवार को अलेवा ब्लाक कर्यालय के सामने सीटू से संबधित यूनियनों की बैठक हुई।

जिसमें मिड डे मील वर्कर, आशा वर्कर, ग्रामीण सफाई कर्मचारी, चौकीदार, एलआईसी एजेंट, मनरेगा और भवन निर्माण कामगार यूनियन के कार्यकर्ता शामिल हुए। अखिल भारतीय किसान सभा के नेता फूलसिंह श्योकंद ने कहा कि 16 फरवरी को संयुक्त किसान मोर्चा, केंद्रीय ट्रेड यूनियनों व कर्मचारी संगठनों के आह्वान पर राष्ट्रव्यापी हड़ताल और ग्रामीण बंद किया जाएगा।

इसकी तैयारी के लिए 12 फरवरी तक सभी जिलों में संयुक्त सम्मेलन होंगे। 13 से 15 फरवरी तक गांव व शहर की कालोनियों में शाम को मशाल जुलूस निकाले जाएंगे। 15 फरवरी को दिन में शहरों में मोटरसाइकिल जुलूस निकाले जाएंगे। कर्मचारी संगठन और मजदूर हड़ताल की तैयारी में जुट गए हैं।

हिट एंड रन कानून के खिलाफ 16 को करेंगे चक्का जाम 

हरियाणा रोडवेज कर्मचारी तालमेल बनाकर हड़ताल का फैसला करके रोडवेज का चक्का जाम करेंगे। निजी परिवहन क्षेत्र ऑटो, कैंटर, ट्रक, टैक्सी ड्राइवर भी हिट एंड रन कानून के खिलाफ 16 को चक्का जाम करेंगे। वहीं किसान सब्जी मंडी व दूध सप्लाइ बंद करेंगे।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended