26 जनवरी को फिर ट्रैक्टर परेड निकालेंगे हरियाणा के किसान, जानिए रूट से जुड़ा पूरा अपडेट

HARYANATV24: संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 26 जनवरी को किसान ट्रैक्टर परेड निकालेंगे। इसको लेकर मंगलवार को एसपी कार्यालय में किसान नेताओं ने एसपी गंगाराम पुनिया के साथ बैठक की। एसपी ने किसानों से ट्रैक्टर परेड के रूट की विस्तार से जानकारी ली।
एसपी ने किसानों को शांतिप्रिय तरीके से ट्रैक्टर परेड निकालने की अपील की। इसके बाद किसानों ने भी उन्हें आश्वस्त किया है। अनाज मंडी जगाधरी में पहले 12 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। उसके बाद ट्रैक्टर परेड अनाज मंडी से आईटीआई चौक, फव्वारा चौक से अग्रसेन चौक होते हुए जगाधरी बस स्टैंड तक पहुंचेगी। यहां पर यात्रा का समापन किया जाएगा।
किसानों ने पुलिस प्रशासन को आश्वासन दिया है कि ट्रैक्टर परेड शांतिप्रिय और तय किए रूट पर ही रहेगी। गणतंत्र दिवस के सरकारी कार्यक्रम में किसानो की ट्रैक्टर परेड से कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। किसान अपने ट्रैक्टर पर झंडा लगाकर यात्रा में शामिल होंगे।