Main Logo

Haryana: घर बैठे मतदाता सूची में नाम दर्ज या सही कराने के लिए अपने फोन से भरे ये फॉर्म

 | 
वोटर हेल्पलाइन एप-गरुड़ एप का लाभ उठाएं

HARYANATV24: चुनाव आयोग ने मतदाताओं के लिए वोटर हेल्पलाइन व बीएलओ के लिए गरुड़ एप का निर्माण किया है। यह दोनों एप वोट निर्माण व उससे जुड़ी अन्य सेवाओं में सहायक सिद्ध हो रहे हैं।

आमजन के लिए वोटर हेल्पलाइन का उपयोग

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने बताया जनभागिता से होने वाले किसी भी कार्य की प्रक्रिया को यदि सरल बना दिया जाए तो उस कार्य में सम्मिलित सभी लोगों का उत्साह दोगुना हो जाता है।

चुनाव आयोग ने इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए आमजन के लिए वोटर हेल्पलाइन व बूथ लेवल अधिकारी के लिए गरुड़ एप का निर्माण किया है।

मतदाता सूची के लिए फार्म-6, 7, 8 एवं 8 पर करें ऑनलाइन आवेदन

डीसी ने कहा कि वोटर हेल्पलाइन के माध्यम से कोई भी नागरिक निर्वाचन से संबंधित विभिन्न जानकारियां, मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने अथवा संशोधन कराने के लिए फार्म-6, 7, 8 एवं 8 ए आदि के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

इसके अतिरिक्त अपने मतदान केंद्र की लोकेशन की जानकारी, चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों का विवरण, मतगणना परिणाम से जुड़ी जानकारी इस एप के माध्यम से प्राप्त कर सकते है।

साथ ही निर्वाचन संबंधी कोई भी शिकायत आनलाइन माध्यम से कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त वोटर हेल्पलाइन एप सभी नागरिकों की शंकाओं व जिज्ञासाओं के समाधान में भी सहायक सिद्ध हो रहा है।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended