Main Logo

Haryana: किसानों के लिए खुशखबरी! आज से शुरू होगी गेहूं की सरकारी खरीद, CM ने जारी किए आदेश

 | 
किसानों के लिए खुशखबरी! हरियाणा में आज से शुरू होगी गेहूं की सरकारी खरीद, CM सैनी ने जारी किए आदेश

HARYANATV24: हरियाणा सरकार आज से किसानों से गेहूं खरीदना शुरू कर देगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बीते शनिवार घोषणा की कि आने वाली 26 मार्च को गेहूं की खरीद शुरू कर दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि गेहूं खरीद के समय किसानों को किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े। इसके लिए हरियाणा सचिवालय में बैठक का आयोजन भी हुआ।

उन्होंने कहा कि इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई। मनोहर जी ने जो काम शुरू किया था, उसे आगे बढ़ाया जा रहा है। हरियाणा में 26 मार्च से गेहूं की खरीद शुरू की जाएगी और इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। गेहूं खरीद को लेकर 26 केंद्र बनाए गए हैं।

इन सेंटरों पर ही गेहूं व सरसों की सरकारी खरीद की जाएगी। इसके अलावा, हम यह भी देख रहे हैं कि किसानों को पानी और बिजली की कोई समस्या न हो। इन सबके अलावा सीएम सैनी ने कहा कि उन्होंने राज्य को आगे ले जाने के लिए एक रोडमैप तैयार किया है।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बीते शुक्रवार को राज्य के पूर्व गृह मंत्री और भाजपा के सबसे वरिष्ठ नेताओं में से एक अनिल विज से मुलाकात की। अनिल विज की नाराजगी के बाद इस मुलाकात में  नायब सिंह ने विज के पांव छूकर आशीर्वाद भी लिया। हालांकि नाराजगी की अटकलों के बीच विज पहले ही कह चुके हैं कि वह पार्टी से नाराज नहीं है।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended