Haryana: किसानों के लिए खुशखबरी, सौर ऊर्जा पंप पर मिलेगी इतनी सब्सिडी, लास्ट डेट से पहले कर दें अप्लाई
HARYANATV24: हरियाणा सरकार ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में एक अहम पहल की है, जो राज्य के किसानों के लिए काफी लाभकारी साबित हो रही है। अतिरिक्त उपायुक्त डा. वैशाली शर्मा ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए किसान अब 14 नवंबर तक पोर्टल पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
एडीसी डा. वैशाली शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से किसानों को प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा उत्थान महाभियान यानी पीएम-कुसुम योजना के तहत सौर ऊर्जा से सिंचाई, किसानों की सुरक्षा के साथ-साथ अतिरिक्त कमाई का अवसर प्रदान किया है।
एडीसी ने बताया कि तीन एचपी से 10 एचपी सोलर पंप के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है। इस वर्ष के लक्षित लाभार्थियों का चयन परिवार की वार्षिक आय व भूमि धारण के आधार पर किया जाएगा।
लक्षित लाभार्थी चयन के उपरांत सूचीबद्ध कम्पनी का चयन करके अपना हिस्सा जमा करवा सकेंगे, जिसकी सूचना उनके मोबाइल नंबर एवं विभाग की वेबसाइट पर प्राप्त होगी।
सौर ऊर्जा को अपनाने से किसानों का डीजल बचेगा और आय में भी वृद्धि होगी। किसानों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा माइक्रो इरीगेशन पर भी पूरा ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।