हरियाणा सरकार का नए साल पर बुजुर्गों को तोहफा, इस तारीख से खाते में आएंगे तीन हजार रुपए
Updated: Dec 14, 2023, 13:44 IST
| HARYANATv24: नए साल से पहले ही हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेशवासियों के लिए महत्वपूर्ण घोषणा कर दी है। सीएम मनोहर ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि विधुर पेंशन योजना के तहत विधुरों के खाते में तीन हजार प्रति माह पेंशन भेजी जाएगी।
सीएम ने कहा कि दिसंबर की पेंशन सात जनवरी को मिलेगी, तो फरवरी में जनवरी के पेंशन भेजी जाएगी। इसके साथ ही पेंशन में 300 रुपए की बढ़ोतरी की गई है।
सीएम मनोहर ने ई- क्षतिपूर्ति के अंतर्गत मुआवजा का शुभारंभ करते हुए बताया कि क्षतिपूर्ति पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के तहत बाढ़ में जिन फसलों पर नुकसान हुआ था, इसके लिए लगभग 98 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं, इससे पहले पांच करोड़ जारी किए गए थे।