Main Logo

​​​​​​​हरियाणा सरकार ने नर्सिंग कॉलेजों पर कसी लगाम, अब नहीं वसूल सकेंगे मनमाना शुल्क

 | 
नर्सिंग कॉलेजों पर हरियाणा सरकार ने कसी लगाम, अब छात्रों से नहीं वसूल सकेंगे मनमाना शुल्क

HARYANATV24: हरियाणा में नर्सिंग कॉलेज अब छात्रों से मनमाना शुल्क नहीं वसूल सकेंगे। चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान विभाग ने नए शैक्षिक सत्र के लिए नर्सिंग, फिजियोथेरेपी और पैरामेडिकल कोर्सों के लिए शुल्क निर्धारित कर दिया है। कोई भी नर्सिंग कालेज सरकार द्वारा निर्धारित मानदंडों से अधिक फीस नहीं ले सकेगा।

चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। पंडित भगवत दयाल शर्मा यूनिवर्सिटी से संबद्ध निजी संस्थानों को 50 प्रतिशत सीटें स्टेट कोटे के लिए आरक्षित रहेंगी। पीजी कोर्स में स्टेट कोटे की 40 प्रतिशत सीटें हरियाणा में कार्यरत युवाओं के लिए रहेंगी।

नर्सिंग कॉलेजों में बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग, नर्स प्रेक्टिसनर क्रिटिकल केयर प्रोग्राम, बेचलर इन फिजियोथेरेपी (बीपीटी), मास्टर इन फिजियोथेरेपी (एमपीटी) के साथ ही पैरामेडिकल कोर्स में शामिल बीएससी रेडियोथेरेपी टेक्नोलॉजी, बीएससी रेडियोलॉजी एंड इमेजिंग टेक्नोलॉजी, बैचलर आफ ओप्टोमेटरी, बीएससी परफ्यूजन टेक्नोलॉजी, बीएससी ऑपरेशन थियेटर, बीएससी मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी के लिए शुल्क निर्धारित किया गया है।

सरकारी नर्सिंग कॉलेजों में फीस

कोर्स का नाम

कुल शुल्क (रुपये में)

बीएससी नर्सिंग

24,140

पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग

29,640

एमएससी नर्सिंग तथा नर्स प्रैक्टिसनर क्रिटिकल केयर प्रोग्राम

35,140

बैचलर इन फिजियोथेरेपी

24,125

मास्टर इन फिजियोथेरेपी

30,250

पैरामेडिकल कोर्स

12,415

निजी नर्सिंग कॉलेजों के लिए फीस

कोर्स का नाम

वार्षिक ट्यूशन फीस (रुपये में)

लाइब्रेरी शुल्क

खेल एवं चिकित्सा शुल्क

इंटरनेट चार्ज

हॉस्टल शुल्क

उपकरण एवं मरम्मत चार्ज

बीएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग

60,000 (पांच प्रतिशत की वार्षिक बढ़ोतरी के साथ)

3000

2000

1000

60,000 

2500

बैचलर इन फिजियोथेरेपी

60,000 (पांच प्रतिशत की वार्षिक बढ़ोतरी के साथ)

3000

2000

1000

60,000 अधिकतम

2500

एमएससी नर्सिंग

75,000 (पांच प्रतिशत की वार्षिक बढ़ोतरी के साथ)

3000

2000

1000

60,000 अधिकतम

2500

मास्टर इन फिजियोथेरेपी

1,00,000 (पांच प्रतिशत की वार्षिक बढ़ोतरी के साथ)

3000

2000

1000

60,000

2500

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended