HARYANA: सरकार ने दी किसानों को राहत: अब दक्षिण हरियाणा में 100 फुट गहरे ट्यूबवेल को मिलेगा बिजली कनेक्शन

HARYANATV24: सरकार ने हरियाणा के किसानों को बड़ी राहत दी है। डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने विधानसभा में घोषणा की कि दक्षिण हरियाणा में जहां भी 100 फीट से गहरा टयूबवेल है वहां सोलर की बाध्यता को खत्म किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब पॉवर सप्लाई से ट्यूबवेल चल सकेंगे।
सरकार ने इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन बाढ़डा से नैना सिंह चौटाला ने विधानसभा में इस मांग को रखा था।
यहां देखें डिप्टी CM का ट्वीट
सरकार गांवों में कराएगी सर्वे
विधानसभा सत्र में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की घोषणा के बाद सरकार दक्षिण हरियाणा के गांव-गांव में सर्वें कराएगी। इस दौरान भूजल स्तर की जांच की जाएगी।
नैना चौटाला ने सदन में आज भी रखी यें मां
हरियाणा विधानसभा के मानसून के अंतिम दिन नैना चौटाला ने मंडियों की HDRF फीस का 33 प्रतिशत हिस्सा उसी क्षेत्र की पंचायतों को विकास कार्यों के लिए दिए जाने की मांग उठाई गई।
नैना चौटाला ने कहा था- ये तो करना ही पड़ेगा
बाढ़डा से विधायक नैना चौटाला ने बिजली मंत्री रणजीत चौटाला से पूछा कि वर्ष 2018 से पहले सोलर ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए आवेदन धारकों को बिजली के कनेक्शन जारी न करने के कारण क्या है?
नैना चौटाला ने कहा कि हमारा इलाका डार्क जोन में है। भूजल स्तर 400 फीट तक पहुंच चुका है। हमारे इलाके में सोलर ट्यूबवेल से काम नहीं चलेगा। इस लिए हमारे इलाके में बिजली कनेक्शन दिए जाएं। बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने कहा कि ने कनेक्शन बिजली कनेक्शन नहीं दिए जा सकते।