Main Logo

Haryana: सरकार ने 21.44 लाख श्रमिकों और सात हजार चौकीदारों का मानदेय बढ़ाया, पढ़िए सारी जानकारी

 | 
सरकार ने दी सौगात

HARYANATV: हरियाणा सरकार ने रक्षाबंधन के मौके पर 21.44 लाख पंजीकृत श्रमिकों और सात हजार ग्रामीण चौकीदारों को सौगात दी है। राज्य सरकार ने अलग-अलग श्रेणियों के श्रमिकों का न्यूनतम वेतन पुन: निर्धारित किया है। श्रमिकों के मूलवेतन में 1.21 से 1.69 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। अब श्रमिकों को प्रतिदिन न्यूनतम वेतन 410 रुपये से लेकर अधिकतम 549 रुपये तक मिलेगा।

यह फैसला एक जुलाई से लागू होगा। इसके अलावा सरकार ने ग्रामीण चौकीदारों का वेतनमान सात हजार रुपये से बढ़ाकर 11 हजार 200 रुपये मासिक कर दिया है। बढ़ा हुआ मानदेय अक्तूबर 2023 से लागू होगा।

साथ ही चौकीदारों को 4000 हजार रुपये वर्दी भत्ता और हर पांच साल बाद नई साइकिल मिलेगी। इसके अलावा हर साल लाठी और बैटरी के लिए एक हजार रुपये भी मिलेंगे।

कामगार उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आंकड़ों में बढ़त व घटत के आधार पर प्रत्येक छमाही अर्थात वर्ष में दो बार जनवरी व जुलाई में वेतन निर्धारित किया जाता है। दिसंबर 2022 के अंत तक औसत कामगार उपभोक्ता मूल्य सूचकांक अंक 3130.10 था, जोकि जून 2023 में 3183 हो गया।

कुल कामगार उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में 52.90 अंकों की बढ़ोतरी हुई है। अब राज्य में नई दरों के साथ अनुसार अकुशल, कुशल, उच्च कुशल, लिपिकीय व सामान्य स्टाफ, डाटा एंट्री ऑपरेटर, चालक, सुरक्षा कर्मी, सुरक्षा निरीक्षक और सफाई कर्मचारी किसी भी नियोजन में उनके वेतन में बढ़ोतरी की गई है।

ईंट-भट्ठा पर भराई की दूरी के हिसाब से तय
श्रम विभाग की ओर से ईंट-भट्ठों पर भराई वालों की दर दूरी के हिसाब से तय की गई है। 273.30 रुपये प्रति हजार ईंट भरना, परंतु खेत से भट्ठे तक की दूरी 400 मीटर तक हो, इस दूर से अधिक अतिरिक्त मजदूरी 24.23 रुपये प्रति हजार प्रत्येक 100 मीटर या इसके भाग पर दी जाएगी।

चौकीदारों की आकस्मिक मृत्यु पर सरकार देगी पांच लाख की सहायता
मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण चौकीदारों की आकस्मिक मृत्यु होने पर सरकार परिवार को पांच लाख रुपये की सहायता देगी। इसके अलावा मृत्यु पंजीकरण पर अब 400 रुपये मिलेंगे।


 

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended