Haryana: कम आय वालों को अयोध्याजी लेकर जा रही सरकार, 9 फरवरी को ये मंत्री भी करेंगे रामलला के दर्शन
![कम आय वालों को अयोध्याजी लेकर जा रही सरकार](https://haryanatv24.com/static/c1e/client/108883/uploaded/34fec54480aa87ceeaa48ad1f024c6dd.png)
HARYANATV24: हरियाणा सरकार राज्य के गरीब लोगों को अपने स्वयं के खर्च पर अयोध्या में भगवान श्रीरामलला के दर्शनों के लिए तो लेकर जाएगी ही, साथ ही सरकार के मंत्री भी नौ फरवरी को भगवान श्रीरामलला के दर्शन करने के लिए अयोध्याजी जा सकते हैं। पहले चरण में करीब साढ़े आठ हजार लोगों को अयोध्याजी ले जाने की तैयारी है, जिसका शेड्यूल मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से तैयार किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उनकी कैबिनेट के मंत्री नौ फरवरी को अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन से अयोध्याजी के लिए रवाना हो सकते हैं। इस दौरान 30 जनवरी से ही राज्य के राम भक्तों को अयोध्याजी लेकर जाने की तैयारी है।
भाजपा शासित राज्यों के मंत्रिमंडल को रामलला के दर्शन करवाने की योजना के तहत हरियाणा सरकार के मंत्रियों का नंबर नौ फरवरी को आ सकता है।
वीवीआइपी मूवमेंट के दौरान चूंकि उन्हें प्रोटोकॉल देना पड़ता है, इसलिए वीवीआइपी से अभी अयोध्याजी जाने के लिए इंतजार करने को कहा गया है।
मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों के अनुसार हरियाणा मंत्रिमंडल का अगर अयोध्याजी जाना तय होता है तो आठ फरवरी की रात को अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन से कैबिनेट रवाना होगी। नौ फरवरी को कैबिनेट अयोध्या में रामलला के दर्शन कर वापस लौटेगी। इसी दिन हरियाणा के विभिन्न रेलवे स्टेशनों से करीब दो हजार लोगों को अयोध्या लेकर जाने का निर्णय सरकार कर चुकी है।
हरियाणा से पहले चरण में करीब साढ़े आठ हजार श्रद्धालुओं को लेकर जाने की योजना पर सीएमओ में काम चल रहा है। बसों के जरिये भी इन श्रद्धालुओं को पहले चरण में अयोध्या लेकर जाने की योजना है। इस पूरे कार्यक्रम का संचालन मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रधान सचिव वी उमाशंकर की देखरेख में किया जा रहा है।