हरियाणा: सरकारी स्कूलों की मेधावी छात्राओं को धर्मनगरी कुरुक्षेत्र का भ्रमण कराएगी सरकार, अभिभावकों की सहमति जरूरी
HARYANATV24: सरकारी स्कूलों की मेधावी छात्राओं को प्रदेश सरकार धर्मनगरी कुरुक्षेत्र का भ्रमण कराएगी। सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, महेंद्रगढ़, फरीदाबाद, पलवल, मेवात और गुरुग्राम की छात्राओं को तीन दिन और दो दिन तक कुरुक्षेत्र में भ्रमण का मौका मिलेगा, जबकि अन्य जिलों की छात्राएं दो दिन और एक रात के लिए कुरुक्षेत्र में रहेंगी। हर जिले से सातवीं से नौवीं तक की 100 छात्राएं भ्रमण के लिए चुनी जाएंगी, जिन्होंने वार्षिक परीक्षा में 75 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं।
तीन सदस्यीय कमेटी बनाई जाएगी
नौवीं कक्षा की छात्राओं के लिए भ्रमण के दौरान ठहराव व खान-पान का खर्च जिला शिक्षा अधिकारी और सातवीं और आठवीं कक्षा के लिए मौलिक शिक्षा अधिकारी द्वारा वहन किया जाएगा।
कुरुक्षेत्र में छात्राएं पैनोरमा, श्रीकृष्ण म्यूजियम, कल्पना चावला तारामंडल, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय स्थित धरोहर व 1857 की क्रांति पर आधारित संग्रहालय का अवलोकन करेंगी।
छात्राओं के साथ 10-10 शिक्षक भी रहेंगे। भ्रमण को लेकर राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारी को 50 हजार रुपये की राशि प्रति जिलानुसार परिवहन व सुबह के नाश्ते इत्यादि पर खर्च करने के लिए दी गई है। छात्राओं को भ्रमण के लिए अभिभावकों की सहमति जरूरी है।