किसानों के उत्पादों के निर्यात में मदद करेगी हरियाणा सरकार, आय बढ़ाने के मामले पर भी चर्चा करेंगे सीएम
HARYANATV24: हरियाणा के किसानों की आय बढ़ाने के साथ ही प्रदेश सरकार उनके उत्पादों की बिक्री के लिए राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्लेटफार्म उपलब्ध कराएगी। इसके लिए राज्य सरकार 'हरियाणा फार्मर प्रोड्यूसर्स ऑर्गेनाइजेशन' पॉलिसी बनाने जा रही है।
इस तरह की पॉलिसी राष्ट्रीय स्तर पर भी बनी हुई है, लेकिन राज्य सरकार अपने प्रदेश के किसानों की जरूरत, खेती के तरीकों और सुविधा के हिसाब से उसमें जरूरी बदलाव करेगी। इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल बुधवार को चंडीगढ़ में किसान कल्याण प्राधिकरण के साथ चर्चा भी करने वाले हैं।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल की बैठक से पहले हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला ने मंगलवार को किसान कल्याण प्राधिकरण के चेयरमैन के नाते किसान उत्पादक संगठनों के प्रतिनिधियों से लंबी चर्चा की। सुभाष बराला ने नार्दन फार्मर मेगा एफपीओ साथ बैठक में उनकी जरूरतों व समस्याओं को जाना तथा उपयोगी सुझाव प्राप्त किए।
प्रदेश सरकार की योजना राज्य के किसानों की आय में बढ़ोतरी करने के साथ ही उन्हें ऐसा प्लेटफार्म उपलब्ध कराने की है, जिसमें वो अपने खेतों में पैदा की जाने वाली वस्तुओं की व्यापक स्तर पर बिक्री सुनिश्चित कर सकें। यह बिक्री देश के साथ-साथ विदेश में भी संभव हो सकेगी, जिससे उन्हें अधिक से अधिक आय प्राप्त हो सके।
हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला ने बताया कि जिस नॉर्दर्न फार्मर मेगा एफपीओ के साथ मंगलवार को चर्चा की गई है, उसमें 43 अन्य एफपीओ जुड़े हुए हैं। करीब 1200 किसान इन एफपीओ में सदस्य के तौर पर काम कर रहे हैं।
किसान मजबूत होगा तो बाजार में खरीददारी करेगा। इससे आर्थिक चक्र घुमेगा, जो कि किसान और व्यापारी से लेकर हर वर्ग को लाभ देने वाला साबित होगा।