Main Logo

Haryana: प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार देगी नैनो तरल यूरिया, ऐसे करें आवेदन

 | 
सरकार देगी नैनो तरल यूरिया, ऐसे करें आवेदन

HARYANATV24: रासायनिक उर्वरकों का इस्तेमाल कम करने और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार किसानों को आधी कीमत पर नैनो तरल यूरिया देगी। सरकार की इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी है।

डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि स्कीम के तहत नैनो की बोतल 100 रुपये में दी जाएगी तथा बाकी खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। इतना ही नहीं खेत में ड्रोन व अन्य माध्यम से छिड़काव का प्रबंध भी किया जाएगा। रासायनिक उर्वरकों के ज्यादा प्रयोग से मिट्टी की उर्वरता में गिरावट आती है। फसल व सब्जियों में इसका प्रभाव आता है।

नाइट्रोजन युक्त उर्वरक मिट्टी की उपजाऊ शक्ति को कम करते हैं। यह पीएच व पोटेशियम उर्वरक पोषक तत्वों के संतुलन को बिगाड़ देते हैं। उन्होंने बताया कि नाइट्रोजन ऑक्साइड जो अन्य वायुमंडलीय गैसों के साथ मिलकर इसमें योगदान करते हैं, इससे वायु प्रदूषण भी होता है।

उन्होंने बताया कि किसानों को मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल के पंजीकरण विवरण के साथ ही पोर्टल पर भी नैनो यूरिया के लिए आवेदन करना होगा।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended