Main Logo

Haryana: अब छात्र करेंगे AI व रोबोटिक्स की पढ़ाई,सरकार 13 जिलों में देगी 800 टैबलेट

 | 
सरकार 13 जिलों में देगी 800 टैबलेट, छात्र करेंगे AI व रोबोटिक्स की पढ़ाई; हर लैब को मिलेंगे 16 टैबलेट

HARYANATV24: करनाल जिले में राजकीय कन्या मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेलवे रोड करनाल, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घरौंडा और तरावड़ी में यह लैब स्थापित हुई है।

विज्ञान और कंप्यूटर के विद्यार्थी अब पाठ्यक्रम की सामान्य शिक्षा के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान भी लेंगे। इसके लिए इसी सत्र से स्टेम (एसटीईएम यानी साइंस, टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग एंड मैथेमेटिक्स) लैब स्थापित की जा रही हैं। इस खास तरह की लैब में विद्यार्थियों को टैबलेट पर कोडिंग, एआई और रोबोटिक्स जैसे कई विषयों की पढ़ाई कराई जाएगी।

15 अप्रैल से शिक्षा निदेशालय की ओर से करनाल सहित प्रदेश के 13 जिलों में 50 स्टेम लैब इसी सत्र में स्थापित करने का कार्य जारी है। करनाल में लैब स्थापित हो चुकी हैं। प्रत्येक के लिए 16 के हिसाब से इन लैब के लिए सरकार 800 टैबलेट देगी। इसी माह के अंत तक इन टैबलेट के आने की उम्मीद है। ताकि शुरुआत से ही विद्यार्थी इन पर पढ़ाई करते हुए नए प्रयोग कर सकें।

विभाग की योजना के अनुसार, इस खास लैब में कक्षा छठी से 12वीं तक के विद्यार्थी कोडिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), रोबोटिक्स, 3डी प्रिंटिंग, संवर्धित वास्तविकता प्रौद्योगिकी और ड्रोन उड़ाने में निपुण होंगे।

लैब की खासियत यह है कि इसमें फिजिक्स, कैमिस्ट्री और बायोलॉजी संबंधित तीनों लैब एक साथ होंगी। साथ ही इनमें आधुनिक उपकरण भी स्थापित किए गए हैं, जिससे तकनीकी ज्ञान आसानी से ले सकते हैं।

एसटीईएम लैब से ये होगा लाभ

  • सक्रिय शिक्षण को बढ़ावा मिलेगा और ज्ञान अधिक मूर्त और प्रासंगिक होगा।
  • बच्चों को महत्त्वपूर्ण कौशल विकसित करने की प्रक्रिया में सक्रिय रूप से शामिल होने का मौका मिलेगा।
  • विविध पृष्ठभूमि और क्षमताओं के विद्यार्थी एसटीईएम से संबंधित क्षेत्रों में अपना कॅरियर बनाने के लिए प्रेरित होंगे।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended