Main Logo

रिटायरमेंट पर महंगे गिफ्ट लेने पर सख्त हरियाणा सरकार,, निदेशालय-विजिलेंस चीफ को देनी होगी रिपोर्ट

 | 
हरियाणा रोडवेज

HARYANATV24: रिटायरमेंट पर महंगे गिफ्ट लेने के मामले हरियाणा सरकार सख्त हो गई है। राज्य परिवहन प्राधिकरण (STA) ने ऐसे मामलों के लिए हरियाणा रोडवेज के जीएम की जिम्मेदारी तय की है।

साथ ही निर्देश दिए गए हैं कि वह ऐसे मामलों की रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर परिवहन विभाग निदेशालय और मुख्य सतर्कता अधिकारी (CVO) को देंगे।

यदि जीएम स्वयं योजना बनाते या उपहार लेते हुए पाए जाते हैं, तो संबंधित यातायात और कार्य प्रबंधक अधिकारियों को सूचित करने के लिए जिम्मेदार होंगे। ये निर्देश हाल ही में प्रमुख सचिव (परिवहन) द्वारा जारी किए गए हैं।

मुख्यालय के लिए होंगे ये नियम
जिलों के बाद परिवहन विभाग ने मुख्यालय के लिए अलग नियम बनाए हैं। ऐसे मामलों में यदि कोई कर्मचारी उपहार प्राप्त करते हुए पाया जाता है, तो निदेशक, राज्य परिवहन (DST), मामले की रिपोर्ट करने के लिए बाध्य होंगे।

सभी डिपो के जीएम को भेजी गई एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि किसी के नाम, किसी रिश्तेदार या सहयोगी के नाम पर उपहार लेना भी इन प्रावधानों के तहत कवर किया जाएगा।

60 से अधिक कर्मचारी कटघरे में
एक जनवरी 2022 के बाद रिटायर हुए 60 से अधिक कर्मचारी कटघरे में हैं। हाल के दिनों में ऐसी घटनाओं पर कार्रवाई करने के लिए, DST को प्रत्येक डिपो-यूनिट से जीएम, ट्रैफिक मैनेजर और वर्क्स मैनेजर की एक समिति द्वारा संयुक्त रूप से हस्ताक्षरित एक प्रमाण पत्र प्राप्त करना होगा कि आचरण नियमों के उल्लंघन में कोई उपहार नहीं दिया गया है।

यह रिपोर्ट सभी डिपो द्वारा डीएसटी को सौंपी जाएगी, जो सरकार को भेजने के लिए इन रिपोर्टों को संकलित करेगा।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended