हरियाणा में चौकीदारों की बल्ले-बल्ले, इतने हजार रुपये बढ़ा मानदेय, वर्दी-साइकिल भत्ता भी मिलेगा
HARYANATV24: हरियाणा में चौकीदारों के मानदेय में चार हजार की बढ़ोतरी कर दी गई है। सरकार ने शुक्रवार को इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है। अधिसूचना के मुताबिक चौकीदारों का मानदेय अब 11 रुपये हजार होगा। पहले उन्हें सात हजार रुपये का मानदेय मिलता था।
बढ़ा हुआ मानदेय उन्हें नवंबर 2023 से मिलेगा। वहीं, सरकार ने चौकीदारों का वर्दी और साइकिल भत्ता भी बढ़ा दिया है।
वर्दी भत्ते के लिए उन्हें हर साल चार हजार रुपये मिलेंगे। चौकीदारों को साइकिल भत्ते के तौर पर उन्हें हर पांच साल में 3500 रुपये दिए जाएंगे। पहले चौकीदारों को सिर्फ एक बार साइकिल खरीदने का भत्ता दिया जाता था।
इसके अलावा हर साल लाठी और टार्च के लिए एक हजार रुपये भी मिलेंगे। वहीं, ग्रामीण चौकीदारों की आकस्मिक मृत्यु होने पर सरकार परिवार को पांच लाख रुपये की सहायता देगी।
इसके अलावा मृत्यु पंजीकरण पर अब 400 रुपये मिलेंगे। इसके साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की तर्ज पर सेवानिवृति के दौरान एकमुश्त दो लाख रुपये का भी लाभ दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पिछले साल चौकीदारों का मानदेय बढ़ाने की घोषणा की थी। इससे पहले ग्रामीण चौकीदारों ने अपनी मांगों को लेकर दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरना देकर 18 हजार वेतनमान करने की मांग की थी।