Haryana: कहीं आपका बिजली बिल तो बकाया नहीं, इस तारीख तक बिल नहीं भरा तो कटेगा कनेक्शन
HARYANATV24: उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम बकायेदार उपभोक्ताओं के खिलाफ सख्त रवैया अपनाने जा रहा है। जिन उपभोक्ताओं पर बिल राशि बकाया है, अगर वो 31 अक्टूबर तक नहीं भरते हैं तो उनका कनेक्शन कटेगा। इसको लेकर चेयरमैन पीके दास ने प्रदेश के सभी अधीक्षण अभियंताओं को सख्त निर्देश दिए हैं।
प्रदेश भर में उपभोक्ताओं पर 7400 करोड़ की राशि बकाया है। वहीं,पानीपत सर्कल की बात करें तो चालू कनेक्शन वाले 37 हजार 145 उपभोक्ताओं पर करीब 88.94 करोड़ की राशि बकाया है। बकायेदारों में घरेलू, इंडस्ट्री से लेकर कृषि कनेक्शन धारक उपभोक्ता शामिल हैं।
हाल में धान कटाई का सीजन चल रहा है। फसल बिकने पर किसान के पास पैसा आता है। ऐसे में निगम को उपभोक्ताओं से बकाया बिल राशि की रिकवरी होने की काफी उम्मीद है।
सर्कल स्तर पर अधिकारियों को बकाया बिल राशि रिकवरी के निर्देश दिए गए हैं। जिसमें बिल न भरने वालों के 31 अक्टूबर के बाद कनेक्शन काटने के निर्देश दिए गए हैं। इसको लेकर हर सब डिवीजन में टीमें गठित की गई है, जो कनेक्शन काटने का काम करेगी।