Main Logo

हरियाणा: बच्चों की सुरक्षा के लिए जरूरी निर्देश, ई-रिक्शा व ऑटो में स्कूली बच्चे बैठाने पर वाहन जब्त करेगी पुलिस

 | 
 बच्चों की सुरक्षा के लिए जरूरी निर्देश, ई-रिक्शा व ऑटो में स्कूली बच्चे बैठाने पर वाहन जब्त करेगी पुलिस

हरियाणा पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षमता से अधिक स्कूली बच्चों को बैठाने वाले ई-रिक्शा और ऑटो चालकों के चालान किए जाएं। बच्चों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। अगर वाहन सड़कों पर चलने लायक नहीं या अधूरे दस्तावेजों मिलते हैं तो वाहन को जब्त कर लिया जाए।

पुलिस सी.सी.टी.वी. कैमरों की मदद से भी ई-रिक्शा व ऑटो पर निगरानी रखे। अतिरिक्त उपायुक्त ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ई-रिक्शा चालकों को जागरूक करने और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए एस.डी.एम. के साथ मिलकर बैठक करें।

समिति के एक सदस्य ने रात को नमस्ते चौक के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवारा पशुओं के आने का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि इसके कारण हादसे का अंदेशा रहता है।

इस पर ए.डी.सी. ने एन.एच. अधिकारियों को उचित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने शहर के मुख्य चौराहों व सड़कों पर लगे खराब सी.सी.टी.वी. कैमरों को भी जल्द ठीक कराने के निर्देश दिए।

जून 2022 में 69, 2023 में 83 और 2024 में 59 दुर्घटनाएं हुईं। इनमें क्रमश: 34, 18 और 16 लोग गंभीर रूप से घायल हुए जबकि जून 2022, 23 और 24 में क्रमश: 40, 24 और 18 लोगों की मौत हुई।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended