Main Logo

Haryana: बोर्ड परीक्षाओं में मुसीबत बन रहा इंटरनेट बैन, नहीं हो रही ऑनलाइन पढ़ाई

 | 
बोर्ड परीक्षाओं में मुसीबत बन रहा किसान आंदोलन, इंटरनेट बैन के चलते नहीं हो रही ऑनलाइन पढ़ाई

 HARYANATV24: किसानों के दिल्ली कूच के चलते प्रदेश के सात जिलों में पिछले लगभग 10 दिनों से इंटरनेट सेवा बंद है। इस कारण स्कूली छात्रों को वितरित किए गए 26 हजार 652 टैबों की कनेक्टिविटी पर भी विराम लग गया है। उधर, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा 27 फरवरी से आरंभ होनी है।

स्कूलों से विद्यार्थियों को फ्री किया गया है। ऐसे में सिलेबस रिविजन करने में विद्यार्थियों को परेशानी हो रही है। बीते वर्ष विद्यार्थियों ने परीक्षा समाप्त होने के बाद टैब वापस लेने की मांग की थी।

हरियाणा बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होने वाली है। 10 दिनों से सात जिलों में इंटरनेट बंद है, जिससे विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी करने में समस्या आ रही है। न तो टीचर बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई करवा पा रहे है और न ही गणित या साइंस के मुश्किल सवालों को हल करवा पा रहे है।

स्कूलों में ऑनलाइन डाटा का काम भी प्रभावित हो रहा है। जिले में अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों से विद्यार्थी पढ़ने के लिए शहरों के शिक्षण संस्थानों में आते हैं।

नीट, जेईईई व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों का संपर्क भी ऑनलाइन कोचिंग सेंटर से टूट गया है। कई कोचिंग सेंटर सिर्फ ऑनलाइन कक्षाएं ही चलाते है, जिनसे विद्यार्थी मोबाइल या लैपटाप के जरिये जुड़ते है, लेकिन पिछले दस दिनों से यह कक्षाएं भी नहीं लग पा रही है।

ऑनलाइन कमाई का जरिया भी बंद हो गया है। ऑनलाइन कमाई करने वालों को भी समस्या आ रही है। साइबर कैफे संबंधी ऑनलाइन कार्य भी ठप पड़े हैं। इससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

प्रतियोगी परीक्षार्थियों की तैयारी कर रहे छात्र मनीष कुमार ने कहा कि आगामी परीक्षाओं को देखते हुए तुरंत प्रभाव से सरकार को इंटरनेट चलाना चाहिए, जिससे विद्यार्थियों व शिक्षकों को अध्यापन को लेकर किसी तरह की समस्या पेश न आए।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended