Haryana: फिर बढ़ी इंटरनेट पर रोक, अब इतने दिनों तक नहीं मिल पाएगी इन सात जिलों में इंटरनेट सुविधा
HARYANATV24: हरियाणा में किसानों के दिल्ली चलो मार्च के चलते एक बार फिर इंटरनेट बंद की तिथि को बढ़ा दिया है। अब हरियाणा के सात जिलों में अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा जिलों में इंटरनेट निलंबन 23 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है।
किसानों की दिल्ली कूच के चलते शुरुआत में तीन दिनों तक बंद रखने की घोषणा की गई थी, जिसे बढ़ाकर 15 फरवरी रात 12 बजे तक कर दिया गया था। इसके बाद इसे बढ़ाकर 19 फरवरी रात 12 बजे तक का कर दिया गया। फिर इसे बढ़ाकर 21 फरवरी तक कर दिया गया।
ढाई हजार फैक्ट्रियों समेत पूरे बहादुरगढ़ की 13 हजार फैक्ट्रियां प्रभावित हुई हैं। फुटवियर समेत तमाम तरह की फैक्ट्रियों में उत्पादन करीब 70 प्रतिशत घट गया है।
बॉर्डर बंद हुए सात दिन हुए हैं और यहां की इंडस्ट्री को करीब ढाई हजार करोड़ का नुकसान उत्पादन के रूप में हो गया है। इसके अलावा अन्य मदों से भी हर रोज करोड़ों का नुकसान हो रहा है।
सात जिलों में इंटरनेट बंद होने से युवाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही सात जिलों के वकीलों ने भी इंटरनेट बंद करने को लेकर ज्ञापन दे चुके हैं।