Main Logo

Haryana: जानिए इसमें क्या है खास? बिजली के मीटर के साथ छेड़छाड़ की तो सॉफ्टवेयर खोल देगा पोल

 | 
मीटर के साथ की छेड़छाड़ तो सॉफ्टवेयर खोल देगा पोल

HARYANATV24: मीटर में चिप लगाकर मीटर को स्लो करने वाले अब सावधान हो जाएं। शहर में लगाए जाने वाले स्मार्ट मीटर में ऐसा सॉफ्टवेयर लगाया गया है कि जैसे ही मीटर के साथ छेड़छाड़ पर यह अपनी पूरी स्पीड से चलने लगेगा। इससे आप तुरंत पकड़ में आ जाओगे कि आपने कोई डिवाइस लगाकर मीटर से छेड़छाड़ करने की कोशिश की है।

एनआईटी, ओल्ड फरीदाबाद, ग्रेटर फरीदाबाद एवं बल्लभगढ़ डिविजन में पुराने मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। अब तक सबसे ज्यादा मीटर लगाने का काम एनआईटी डिविजन में किया गया है। एनआईटी डिविजन में अब तक 38 हजार से अधिक स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं।

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने प्रीपेड स्मार्ट बिजली मीटर के माध्यम से उत्पन्न बिजली बिल पर पांच प्रतिशत की छूट की पेशकश की है। यानी स्मार्ट मीटर में आपको प्रीपेड की सुविधा भी मिलेगी।

स्मार्ट मीटर में क्या है खास

  • स्मार्ट मीटर में प्रीपेड की सुविधा होगी, जिसके लिए आपको फोन से रिचार्ज करना होगा।
  • स्मार्ट मीटर में बिना रिचार्ज किए आप बिजली नहीं जला पाएगे।
  • मोबाइल की तरह रिचार्ज के प्लान के मुताबिक आप बिजली खपत कर सकेंगे।
  • स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को पहले से ही पता होगा कि कितना बिजली बिल खपत करना है।
  • इसका फायदा ये है कि अगर आप बाहर जाते हैं तो आपको एक भी रुपये नहीं देना होगा।

पुराने मीटर में क्या था

  • पुराने मीटर को लोग आसानी से बंद कर सकते थे।
  • पुराने मीटर में छेड़छाड़ करना काफी आसान था।
  • 100 यूनिट बिजली जलाने पर मीटर में 10 यूनिट रीडिंग ही होता था। ऐसे में बिजली कंपनी को काफी नुकसान होता था।
  • कई लोग अपने मीटर में आसानी से सर्किट लगा देते थे।
  • पुराने मीटर से बिजली चोरी का असर ईमानदारी से बिल भरने वाले उपभोक्ताओं पर पड़ रहा था।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended