हिसार में इस तारीख तक आयोजित होगा 'हरियाणा कृषि विकास मेला'
!['हरियाणा कृषि विकास मेला'](https://haryanatv24.com/static/c1e/client/108883/uploaded/c6eaf66546a240212be7304753a4e638.jpg)
HARYANATV24: हिसार में चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार में 8 से 10 अक्टूबर, 2023 तक "हरियाणा कृषि विकास मेला" आयोजित किया जाएगा।
राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कंपनियां अपने उत्पादों को करेंगे प्रदर्शित
प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि देश के उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ 8 अक्टूबर को हरियाणा कृषि विकास मेले के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे जबकि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल 10 अक्टूबर, 2023 को समापन समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
प्रवक्ता ने कहा कि कृषि और संबद्ध क्षेत्रों की प्रतिष्ठित राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कंपनियां/एग्जीबिटर्स इस मेगा कार्यक्रम में अपने उत्पादों को प्रदर्शित करेंगी। मेले में हजारों की संख्या में दर्शक पहुंचेंगे। 3 दिनों की अवधि में इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में देश और विदेश से किसान, उद्यमी, कृषि वैज्ञानिक, शोधकर्ता, छात्र, राजनेता और अन्य हितधारक भाग लेंगे।
MSP पर खरीद करने वाला देश का पहला राज्य है हरियाणा
प्रदेश सरकार ने किसानों की फसलों की एमएसपी पर खरीद और फसल का भुगतान तय समय में सुनिश्चित किया है। खरीदी गई फसल का भुगतान कुछ ही घंटों के अंदर किसानों के खातों में कर दिया जाता है। प्रवक्ता ने बताया कि एमएसपी पर 14 फसलों की खरीद करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है।
किसानों को बागवानी के प्रति किया जा रहा प्रेरित
इसके अलावा परंपरागत फसलों की खेती के अलावा किसानों को बागवानी के प्रति भी प्रेरित किया जा रहा है। सरकार द्वारा नए बाग लगाने पर 25,500 रुपये प्रति एकड़, उच्च सघनता के नए बागों की स्थापना पर 43,000 रुपये तक प्रति एकड़ तथा खजूर के बाग लगाने पर 1,40,000 रुपये तक प्रति एकड़ अनुदान का प्रावधान किया गया है।
केंद्र सरकार की योजनाओं को किया गया लागू
प्रदेश सरकार ने पिछले लगभग 9 सालों में केंद्र सरकार की 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना' के तहत प्रत्येक लघु किसान परिवार को 6000 रुपये वार्षिक सहायता दी जा रही है। किसानों की फसलों की सुरक्षा के लिए खरीफ 2016 से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुरू की गई है।