Main Logo

Haryana: पहाड़ों पर हो रही बारिश के बाद मारकंडा-घग्गर फिर उफान पर, कैथल में बना बाढ़ का खतरा

 | 
बाढ़ का खतरा

चीका से गुजर रही मारकंडा और घग्गर नदी फिर से उफान पर आ गई है। क्योंकि हिमाचल में हो रही बारिश के बाद बाढ़ का खतरा बन गया है। क्योंकि मंगलवार रात के बाद आधा दर्जन से अधिक गांवों के खेतों में पानी घुस गया है। इस कारण ग्रामीणों में फिर से चिंता बनी है कि कहीं बाढ़ न आ जाए। मंगलवार को गांव सिहाली, भूंसला, रत्ता खेड़ा घड़ाम, मोहनपुर और बुडनपुर में खेतों में जलभराव हो गया। इस कारण दोबारा लगाई गई धान की फसल फिर से डूब गई है।

घग्गर का जलस्तर जलस्तर 20.9 फुट पर पहुंचा

अब इन गांवों के खेतों में तीन से चार फुट पानी हो चुका है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के प्रति रोष है। बता दें कि बुधवार को फिर से मौसम खराब हो गया है। वहीं, चीका से गुजर रही घग्गर नी का जलस्तर भी फिर से बढ़ गया है। यह जलस्तर 20.9 फुट पर पहुंच गया है। कई गांवों में पानी सड़क पर आ गया है। गौरतलब है कि एक महीने पहले भी चीका में आई बाढ़ के बाद ग्रामीण अपने घरों में दुबकने को मजबूर हुए थे। अब यहां पर फिर से वही स्थिति बनने लगी है। यदि जिला प्रशासन ने पानी को रोकने का कोई प्रयास नहीं किया तो फिर से बाढ़ इन गांवों में आएगी।

अधिकारी के अनुसार

वहीं, चीका की एसडीएम ज्योति मित्तल का कहना है प्रशासन पानी को रोकने के लिए पूरी तरह से सतर्क है। ग्रामीणों से पूरी जानकारी पानी की स्थिति को लेकर ली जा रही है।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended