Main Logo

हरियाणा: गर्म हवाओं से चढ़ा पारा, लोगों का बाहर निकलना हुआ मुश्किल, सड़कों-बाजारों में पसरा सन्नाटा

 | 
हरियाणा में गर्मी ने दिखाए तेवर, सड़कों व बाजारों में पसरा सन्नाटा...लोगों का बाहर निकलना हुआ मुश्किल

HARYANATV24: इन दिनों गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते बाजारों से रौनक गायब हो गई है। ऐसे में लोगों के लिए बाहर निकलना मुश्किल हो रखा है। लोग मजबूरी में घर से बाहर निकल रहे है और उन्हें पेय पदार्थों का सहारा लेना पड़ रहा है। गन्ने का जूस पीने आए लोगों ने बताया कि गर्मी अधिकतर है।

गर्मी के कारण मरीजों की संख्या भी अस्पताल में लगातार बढ़ती जा रही है, क्योंकि लूं लगने से पेट खराब, दस्त एवं पानी की कमी जैसी समस्या हो जाती है। जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले यदि निकलते हैं तो अपने आप को पूरा ढक कर निकले।

सिविल अस्पताल के सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ संजीव के गोयल ने बताया कि जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले। ज्यादातर अपना काम सुबह या शाम के समय ही करें और पेय पदार्थ का ज्यादा प्रयोग करें जैसे गाने का जूस, नींबू पानी जैसे पेय पदार्थ ज्यादा ले। बाहर निकलते समय सिर ढक कर निकले।

Around The Web

Trending News

You May Like

Recommended